Bihar News: घट जाएगी गोपालगंज से बेतिया समेत इन शहरों की दूरी, नए साल पर मिलेगी नई सड़क की सौगात
Bihar News नए साल में शहर को मंगलपुर पुल से जोड़ने वाली टू लेन सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा। इस सड़क के लिए जमीन अधिग्रहण के बाद मुआवजा राशि दिए जाने का कार्य अंतिम दौर में पहुंच गया है। इसके लिए सरकार के स्तर पर 28 करोड़ की राशि आवंटित की गई है। ताकि लोगों को मुआवजा राशि देकर सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा सके।
By Mithilesh TiwariEdited By: Sanjeev KumarUpdated: Wed, 20 Dec 2023 04:38 PM (IST)
जागरण संवाददाता, गोपालगंज। नए साल में शहर को मंगलपुर पुल से जोड़ने वाली टू लेन सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा। इस सड़क के लिए जमीन अधिग्रहण के बाद मुआवजा राशि दिए जाने का कार्य अंतिम दौर में पहुंच गया है।
इसके लिए सरकार के स्तर पर 28 करोड़ की राशि आवंटित की गई है। ताकि लोगों को मुआवजा राशि देकर सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा सके। इस नए टू लेन सड़क के निर्माण के साथ ही जिला मुख्यालय से बेतिया की दूरी काफी कम हो जाएगी।
जानकारी के अनुसार, जिला मुख्यालय से बेतिया की दूरी एनएच-27 के रास्ते काफी अधिक है। जादोपुर के समीप मंगलपुर में गंडक नदी पर पुल बन जाने के कारण यह दूरी काफी कम हो गई है। मंगलपुर पुल तक जाने के लिए पूर्व में बनी सड़क सिंगल लेन की होने के कारण बड़े वाहनों का परिचालन नहीं हो पाता है।
ऐसे में सरकार ने गोपालगंज को मंगलपुर पुल से जोड़ने के लिए नई सड़क के निर्माण का निर्णय लिया। सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद विभागीय स्तर पर इस नए पथ के निर्माण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।
इसके तहत जमीन अधिग्रहण के बाद जादोपुर शुक्ल गांव के 151 व जादोपुर दुखहरण गांव के 62 लोगों व विशुनपुर गाव के 177 लोगों को मुआवजा राशि का भुगतान अंतिम दौर में पहुंच गया है।
जीन बाबा के समीप से निकल रही नई सड़क
गोपालगंज से जादोपुर जाने वाली मुख्य पथ पर कररिया गांव के समीप स्थित जीन बाबा स्थान के समीप से नई टू लेन सड़क निकल रही है। यह सड़क जादोपुर बाजार के बाहर से ही होते हुए मंगलपुर पुल तक पहुंचेगी। इस कारण बेतिया या चंपारण के विभिन्न इलाकों की यात्रा बड़े वाहनों से भी आसान हो जाएगी। साथ ही इस मार्ग से बस आदि वाहनों का भी परिचालन प्रारंभ हो जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।