Bihar: AIMIM नेता हत्याकांड में तीन आरोपी गिरफ्तार, सात लोगों पर FIR; मर्डर में राजद के बड़े नेताओं के शामिल होने की आशंका
नगर थाना क्षेत्र के तुरकाहां पुल के समीप 12 फरवरी की रात ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) नेता अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। थी। मृतक के पुत्र ने हत्या के पीछे राजद के कई बड़े नेताओं के हाथ होने की आशंका जाहिर करते हुए सात लोगों के खिलाफ नामजद व कुछ अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी कराई है।
जागरण संवाददाता, गोपालगंज। नगर थाना क्षेत्र के तुरकाहां पुल के समीप 12 फरवरी की रात ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) नेता अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। थी।
मृतक के पुत्र ने हत्या के पीछे राजद के कई बड़े नेताओं के हाथ होने की आशंका जाहिर करते हुए सात लोगों के खिलाफ नामजद व कुछ अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी कराई है। प्राथमिकी करने के साथ ही पुलिस ने हत्या में शामिल तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
बाइक सवार अपराधियों ने पीठ में मारी थी गोली
जानकारी के अनुसार, नगर थाना क्षेत्र के बनकट तकिया गांव के निवासी अब्दुल सलाम चौराव पंचायत के पूर्व मुखिया, एआईएमआईएम के प्रदेश सचिव व सारण प्रभारी, गोपालगंज सदर विधानसभा सीट से पूर्व प्रत्याशी एवं गोपालगंज इस्लामिया मदरसा के सचिव थे।वह 12 फरवरी रात को अपने घर से लखनऊ जाने के लिए निकले थे। उनके साथ दोस्त शहर के राजेंद्र नगर मोहल्ला निवासी मो. मुन्ना भी थे। इस दौरान बाइक सवार दोनों लोग जैसे ही तुरकाहां पुल के पास पहुंचे कि दो बाइक पर सवार चार की संख्या में अपराधियों ने अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया के पीठ में गोली मार दी।
गोली लगने के बाद वह बाइक से नीचे गिर गए। इसके बाद चारों अपराधी वहां से बाइक पर सवार होकर तुरकाहां रेलवे गुमटी की तरफ भागने लगे। वहीं, रेलवे फाटक बंद होने के कारण अपराधियों ने अपनी एक बाइक को मौके पर छोड़ दी थी। उक्त बाइक को पुलिस ने बरामद कर लिया।
मृतक के बेटे ने पुलिस को दिया लिखित आवेदन
मंगलवार की शाम को एआईएमआईएम नेता अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया के पुत्र अनस सलाम ने आवेदन लिखकर पुलिस को दिया। आवेदन में अनस सलाम ने पिता की हत्या के पीछे राजनीतिक कारण होने की आशंका जाहिर की।
आरोप लगाया कि चौराव पंचायत के मुखिया परवेज आलम उर्फ छोटे मुखिया ने राजद के कुछ बड़े नेताओं के साथ मिलकर साजिश रचने के साथ हत्या की वारदात को अंजाम दिलवाने का कार्य किया।अनस सलाम ने तकिया याकुब गांव निवासी महताब आलम उर्फ लालबाबू व फहिम उर्फ सद्दाम पर अपने पिता की गोली मारने का आरोप लगाते हुए हत्या के समय रेकी करने के आरोप में महम्मद अदुद, महम्मद सकुर, फिरोज आलम, आरिफ उर्फ सोना के साथ चौराव पंचायत के मुखिया परवेज आलम उर्फ छोटे मुखिया पर नामजद प्राथमिकी कराई।
वहीं, अनस सलाम ने पुलिस को बताया कि हत्या में कुछ अज्ञात लोग भी शामिल हैं। प्राथमिकी के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाजम आरोपित महम्मद सकुर, महम्मद अदुद व फिरोज आलम को गिरफ्तार कर लिया।तीनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए बुधवार को न्यायालय में पेश कर दिया। अन्य नामजद व अज्ञात आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।