Bihar To Delhi Trains: थावे जंक्शन से होकर दिल्ली के लिए तीन विशेष ट्रेनें, रेलवे ने जारी की अधिसूचना
05305/05306 छपरा-आनंद विहार टर्मिनल-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन का परिचालन छपरा से 30 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को तथा आनंद विहार टर्मिनल से एक मई से 29 जून तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को 18 फेरों के लिए किया जाएगा। वहीं 05317/05318 छपरा-आनंद विहार टर्मिनल-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन का परिचालन छपरा से 27 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार किया जाएगा।
जागरण संवाददाता, गोपालगंज। रेलवे ने गर्मी में यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए थावे जंक्शन से होकर दिल्ली के लिए तीन ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया है। इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। जून तक इन तीनों ट्रेनों का परिचालन होगा।
05305/05306 छपरा-आनंद विहार टर्मिनल-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन का परिचालन छपरा से 30 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को तथा आनंद विहार टर्मिनल से एक मई से 29 जून तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को 18 फेरों के लिए किया जाएगा।
05305 छपरा-आनंद विहार टर्मिनल ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को छपरा से 23.55 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सिवान से 00.50 बजे, थावे से 01.30 बजे, तमकुही से 02.02 बजे, पडरौना से 02.30 बजे, कप्तानगंज से 03.50 बजे, गोरखपुर से 05.00 बजे, खलीलाबाद से 05.42 बजे, बस्ती से 06.10 बजे, बभनान से 06.34 बजे, मनकापुर से 06.54 बजे, गोंडा से 07.30 बजे, बाराबंकी से 09.02 बजे, ऐशबाग से 10.30 बजे, कानपुर सेंट्रल से 12.55 बजे, इटावा से 14.29 बजे तथा गाजियाबाद से 19.02 बजे छूटकर आनंद विहार टर्मिनल 20.00 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 05306 आनंद विहार टर्मिनल-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को आनंद विहार टर्मिनल से 22.30 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 23.17 बजे, दूसरे दिन इटावा से 03.43 बजे, कानपुर सेंट्रल से 05.29 बजे, ऐशबाग से 07.10 बजे, बाराबंकी से 08.22 बजे, गोंडा से 09.35 बजे, मनकापुर से 09.57 बजे, बभनान से 10.16 बजे, बस्ती से 10.53 बजे, खलीलाबाद से 11.24 बजे, गोरखपुर से 12.25 बजे, कप्तानगंज से 13.20 बजे, पडरौना से 14.02 बजे, तमकुही से 14.32 बजे, थावे से 15.20 बजे तथा सिवान से 16.15 बजे छूटकर छपरा 17.30 बजे पहुंचेगी।
इस ट्रेन में एलएसएलआरडी के दो, साधारण द्वितीय श्रेणी के चार, शयनयान श्रेणी के चार, वातानुकूलित तृतीय के 10 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो कोचों सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे।
इसी प्रकार 05323/05324 छपरा-आनंद विहार टर्मिनल-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन का परिचालन छपरा से 29 अप्रैल से 24 जून तक प्रत्येक सोमवार को तथा आनंद विहार टर्मिनल से 30 अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक मंगलवार को नौ फेरों के लिए किया जाएगा।
05323 छपरा-आनंद विहार टर्मिनल ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन 29 अप्रैल से 24 जून तक प्रत्येक सोमवार को छपरा से 23.55 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सिवान से 00.50 बजे, थावे से 01.30 बजे, तमकुही से 02.02 बजे, पड़रौना से 02.30 बजे, कप्तानगंज से 03.50 बजे, गोरखपुर से 05.00 बजे, खलीलाबाद से 05.42 बजे, बस्ती से 06.10 बजे, बभनान से 06.34 बजे, मनकापुर से 06.54 बजे, गोंडा से 07.30 बजे, बाराबंकी से 09.02 बजे, ऐशबाग से 10.30 बजे, कानपुर सेंट्रल से 12.55 बजे, इटावा से 14.29 बजे तथा गाजियाबाद से 19.02 बजे छूटकर आनंद विहार टर्मिनल 20.00 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 05324 आनंद विहार टर्मिनल-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को आनंद विहार टर्मिनल से 22.30 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 23.17 बजे, दूसरे दिन इटावा से 03.43 बजे, कानपुर सेंट्रल से 05.29 बजे, ऐशबाग से 07.10 बजे, बाराबंकी से 08.22 बजे, गोंडा से 09.35 बजे, मनकापुर से 09.57 बजे, बभनान से 10.16 बजे, बस्ती से 10.53 बजे, खलीलाबाद से 11.24 बजे, गोरखपुर से 12.25 बजे, कप्तानगंज से 13.20 बजे, पडरौना से 14.32 बजे, तमकुही से 14.32 बजे, थावे से 15.20 बजे तथा सिवान से 16.15 बजे छूटकर छपरा 17.30 बजे पहुंचेगी।
इस ट्रेन में एलएसएलआरडी के दो, साधारण द्वितीय श्रेणी के दो, शयनयान श्रेणी के 15, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के चार तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के एक कोच सहित कुल 24 लगाए जाएंगे।वहीं, 05317/05318 छपरा-आनंद विहार टर्मिनल-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन का परिचालन छपरा से 27 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को तथा आनंद विहार टर्मिनल से 28 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक रविवार को 10 फेरों के लिए किया जाएगा।
05317 छपरा-आनंद विहार टर्मिनल ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन प्रत्येक शनिवार को छपरा से 23.55 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सिवान से 00.50 बजे, थावे से 01.30 बजे, तमकुही से 02.02 बजे, पडरौना से 02.30 बजे, कप्तानगंज से 03.50 बजे, गोरखपुर से 05.00 बजे, खलीलाबाद से 05.42 बजे, बस्ती से 06.10 बजे, बभनान से 06.34 बजे, मनकापुर से 06.54 बजे, गोंडा से 07.30 बजे, बाराबंकी से 09.02 बजे, ऐशबाग से 10.30 बजे, कानपुर सेंट्रल से 12.55 बजे, इटावा से 14.29 बजे तथा गाजियाबाद से 19.02 बजे छूटकर आनंद विहार टर्मिनल 20.00 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 05318 आनंद विहार टर्मिनल-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन प्रत्येक रविवार को आनंद विहार टर्मिनल से 22.30 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 23.17 बजे, दूसरे दिन इटावा से 03.43 बजे, कानपुर सेंट्रल से 05.29 बजे, ऐशबाग से 07.10 बजे, बाराबंकी से 08.22 बजे, गोंडा से 09.35 बजे, मनकापुर से 09.57 बजे, बभनान से 10.16 बजे, बस्ती से 10.53 बजे, खलीलाबाद से 11.24 बजे, गोरखपुर से 12.25 बजे, कप्तानगंज से 13.20 बजे, पडरौना से 14.02 बजे, तमकुही से 14.32 बजे, थावे से 15.20 बजे तथा सिवान से 16.15 बजे छूटकर छपरा 17.30 बजे पहुंचेगी।
इस ट्रेन में एलएसएलआरडी के एक, जनरेट सह लगेज यान के एक तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 20 कोचों सहित कुल 22 लगाए जाएंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।