Gopalganj News: गोपालगंज में 534 बोतल शराब के साथ मधुबनी के दो युवक गिरफ्तार, पुलिस कर रही कड़ी पूछताछ
Gopalganj News गोपालगंज में मधुबनी के दो युवक को भारी मात्रा में शराब रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। कुचायकोट पुलिस ने बलथरी चेकपोस्ट पर दो अलग-अलग कार्रवाई में 534 बोतल शराब जब्त की। चेकपोस्ट पर जब कार गुजर रही थी तब पुलिस को शक हुआ और फिर जब जांच की तो दोनों को धर दबोचा। दोनों से कड़ी पूछताछ जारी है।
संवाद सूत्र,जागरण, कुचायकोट(गोपालगंज)। Gopalganj News: मंगलवार की देर शाम कुचायकोट पुलिस ने थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट पर दो अलग-अलग कार्रवाई में 534 बोतल शराब जब्त की। इस दौरान पुलिस ने एक कार को जब्त करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया। दोनों युवक मधुबनी जिले के निवासी बताए जाते हैं।
थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि कुचायकोट पुलिस की एक टीम ने थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट पर वाहन जांच के क्रम में उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रही एक कार को रोककर उसकी तलाशी ली। कार के गेट तथा सीट में बने बाक्स में छुपा कर लाई जा रही 530 बोतल शराब जब्त की गई। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार करते हुए कार को जब्त कर लिया।
गिरफ्तार किया गया चालक मधुबनी जिले के झंझारपुर थाना अंतर्गत झंझारपुर गांव का निवासी ओसामा बदर बताया जाता है। एक अन्य कार्रवाई में पुलिस ने बलथरी चेक पोस्ट पर ही बैग में लिए चार बोतल शराब के साथ मधुबनी जिले के ही कलवाही थाना क्षेत्र के रार गांव निवासी वरुण यादव को गिरफ्तार किया। पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार दोनों आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी कर उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए बुधवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया।
शराबबंदी को लगातार ठेंगा दिखाने की कोशिश
बता दें कि बिहार में आए दिन शराबबंदी को ठेंगा दिखाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि, कुछ जगहों पर जहां पुलिस मुस्तैद दिख रही है, वहां शराब तस्कर दबोचे जा रहे हैं। बिहार के हर जिलों में शराब तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। रोज इस मामले में कई गिरफ्तारियां हो रही हैं।ये भी पढ़ें
Ara News: आरा में विधायक के घर के नजदीक हुई थी फायरिंग, अब घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
पटना सिटी के रानीघाट में घर के बाहर हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या, मां पर भी तानी पिस्टल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।