Bihar News: मतदान वाले दिन भी परीक्षा लेगा शिक्षा विभाग? इन छात्रों के लिए एग्जाम का शेड्यूल जारी
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान) ने शेड्यूल भी जारी कर दिया है। खास बात यह है कि जारी किए गए शेड्यूल में 25 मई को भी परीक्षा आयोजित की जानी है जबकि उस दिन गोपालगंज में छठे चरण में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान होना है। जारी किए गए पत्र के बाद शिक्षकों में परीक्षा को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।
संवाद सूत्र, कुचायकोट (गोपालगंज)। मार्च के महीने में विभिन्न प्रारंभिक विद्यालयों में आयोजित वार्षिक परीक्षा में कक्षा पांचवीं और आठवीं में ई ग्रेड लाने वाले या अनुत्तीर्ण होने वाले छात्रों की पुनः परीक्षा ली जाएगी। आयोजित होने वाली परीक्षा को लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान) ने शेड्यूल भी जारी कर दिया है।
खास बात यह है कि जारी किए गए शेड्यूल में 25 मई को भी परीक्षा आयोजित की जानी है, जबकि उस दिन गोपालगंज में छठे चरण में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान होना है। जारी किए गए पत्र के बाद शिक्षकों में परीक्षा को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।
विदित हो कि शिक्षा विभाग ने मार्च के महीने में प्रारंभिक विद्यालयों छात्रों के लिए परीक्षा का आयोजन किया था। इस परीक्षा में किए गए मूल्यांकन में जिन बच्चों ने ई ग्रेड हासिल किया या फिर अनुपस्थित रह गए, उनके लिए एक अप्रैल से विद्यालयों में विशेष कक्षाएं चलाई जा रही हैं। इन कक्षाओं में उन बच्चों की पढ़ाई कराई जाती है। अब इन बच्चों के लिए शिक्षा विभाग ने पुनः परीक्षा आयोजित करने का निर्देश दिया है।
शेड्यूल पढ़ें
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा इस संबंध में विस्तृत शेड्यूल भी जारी किया गया है। जारी किए गए शेड्यूल में दो पालियों में परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा प्रथम पाली में 7:00 से 9:00 तक और दूसरी पाली में 9:30 बजे से 11:30 तक आयोजित होगी। जारी शेड्यूल के अनुसार, 20 मई को प्रथम पाली में भाषा (हिंदी, उर्दू ,बांग्ला) तथा द्वितीय पाली में अंग्रेजी की परीक्षा आयोजित होगी।
वहीं, 21 मई को प्रथम पाली में गणित और दूसरी पाली में पर्यावरण/सामाजिक विज्ञान की परीक्षा आयोजित की जाएगी। 22 मई को कक्षा आठ के विद्यार्थियों के लिए प्रथम पाली में विज्ञान और दूसरी पाली में भी कक्षा आठ के विद्यार्थियों के लिए ही संस्कृत की परीक्षा आयोजित होगी। 25 मई को प्रथम पाली में राष्ट्रभाषा तथा दूसरी पाली में सह शैक्षणिक गतिविधियों का अवलोकन किया जाएगा।
इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बीआरपी तथा अन्य पदाधिकारी को परीक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।ये भी पढ़ें- Bihar Accident News: बालू लदे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दंपती को कुचला, पत्नी की मौत ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'राम मंदिर पर कोर्ट का फैसला बदलना चाहती है कांग्रेस', BJP नेता संजय जायसवाल का दावाशेड्यूल में अगर मतदान वाले दिन भी परीक्षा है तो इसमें बदलाव किया जाएगा। मतदान वाले दिन परीक्षा नहीं ली जाएगी। शेड्यूल देखकर 25 मई को निर्धारित परीक्षा की तिथि में बदलाव कर दिया जाएगा। - सुभाष कुमार गुप्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, गोपालगंज