Arwal News: अरवल में 'एड्स' बीमारी ने मचाया हड़कंप, 336 मरीज मिलने से डरे लोग; दूसरे गांवों के लोग हुए अलर्ट
Arwal News अरवल में एड्स के 336 मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। डॉक्टर भी हैरान हो रहे हैं। बीमारी को बढ़ते देख डॉक्टरों ने इसके लिए बैठक की। बैठक में एक सिविल सर्जन ने कहा कि एड्स एक खतरनाक बीमारी है लेकिन चिंता का विषय यह है कि एड्स इस जिले में तेजी से पांव पसार रहा है।
जागरण संवाददाता ,अरवल। Arwal News: सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में एड्स पर परिचर्चा का आयोजन सिविल सर्जन डॉ राय कमलेश्वर नाथ सहाय की अध्यक्षता में की गई। परिचर्चा में शिक्षा विभाग, आईसीडीएस, जीविका और नेहरू युवा केंद्र ने भाग लिया। सिविल सर्जन ने कहा कि एड्स एक खतरनाक बीमारी है, लेकिन चिंता का विषय यह है कि एड्स इस जिले में तेजी से पांव को पसार रहा है।
जिले में एड्स के 336 संक्रमित मरीज हैं और हर माह तीन से चार नए मरीज मिल रहे हैं। इसके लिए जन जागरूकता की आवश्यकता हैं।
12 अगस्त से 12 अक्टूबर तक 200 गावों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। संचारी रोग पदाधिकारी डॉ बैजनाथ प्रसाद ने कहा कि यह बीमारी साथ खाने या छूने से नहीं होती है। वहीं इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को हमेशा खुद का ध्यान रखने की जरूरत है।
सेक्स वर्कर महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज
औरंगाबाद जिले की एक महिला ने अरवल सदर थाने में रेड लाइट एरिया की एक सेक्स वर्कर पर मुकदमा दर्ज कराया है। महिला के अनुसार उसके पति को सेक्स वर्कर ने अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और उसकी संपत्ति हड़पने लगी।
गत दिनों पति ने अपनी पैतृक जमीन बेचकर सेक्स वर्कर को चार लाख रुपये दे दिए। जिस दिन पति ने जमीन बेची, उस दिन घर नहीं लौटे। गत आठ अगस्त को मेरे पति के मोबाइल से ही रात्रि में फोन आया कि आपके पति की हालत बहुत गंभीर है और वह पटना पीएमसीएच में भर्ती हैं। यह जानकारी सेक्स वर्कर ने ही दी।
आशंका है कि मारपीट कर पति से पैसा छीनने के बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाकर आरोपित महिला भाग निकली।
Vande Bharat Express से नोटों से भरा बैग ले जा रहा युवक पटना जंक्शन पर फिर गिरफ्तार, ATS ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
ठगी का शिकार हुए लोगों के लिए साइबर हेल्पलाइन नंबर काफी मददगार हुआ साबित, पुलिस ने फ्रीज कराए 15.77 करोड़ रुपये
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।