Aral News: अरवल के लिए अच्छी खबर, सदर अस्पताल में जल्द शुरू होगी सीटी स्कैन की सुविधा; नहीं जाना होगा पटना-गया
Arwal News अरवल सदर अस्पताल में जल्द ही सीटी स्कैन की सुविधा शुरू होने जा रही है। अब जिले के लोगों को पटना या गया जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल को सीटी स्कैन मशीन उपलब्ध करा दी है और एक कमरे को मशीन के अनुसार तैयार किया गया है। यह सुविधा दुर्घटना में घायल लोगों के लिए बहुत फायदेमंद होगी।
जागरण संवाददाता, अरवल। Arwal News: सदर अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा जल्द ही जिले वासियों को मिलने लगेगी। इसके लिए पटना, गया जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। स्वास्थ्य विभाग ने सीटी स्कैन मशीन सदर अस्पताल को उपलब्ध करा दिया है, एक कमरे को मशीन के आवश्यकतानुसार तैयार किया गया है।
तैयार कक्ष वातानुकूलित होगा। सीटी स्कैन की सुविधा सदर अस्पताल में उपलब्ध होने के बाद दुर्घटना में घायल लोगों को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा। सिर में चोट, खून जमना आदि की जांच सदर अस्पताल में ही हो जाएगी।
सिविल सर्जन डॉ राय कमलेश्वर नाथ सहाय ने बताया कि सदर अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा जल्द ही प्रारंभ हो जाएगी। इसे इंस्टॉल किए जाने की प्रक्रिया टेक्नीशियन के द्वारा अंतिम चरण में है। जल्द ही इसका उद्घाटन होगा और आम लोगों को सुविधा मिलने लगेगी।
पीपीपी मोड में मिलेगी सुविधा
सदर अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा पीपीपी मोड में शुरू की जा रही है, जिसका लाभ सदर अस्पताल के अलावा निजी क्लीनिक के मरीजों को भी मिलेगी। इसके लिए सीटी स्कैन कंपनी को अनुबंधित किया गया है। इसके माध्यम से न्यूनतम शुल्क में सिटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। सदर अस्पताल में इलाजरत मरीजों को इसकी सुविधा निशुल्क मिलेगी। बाहरी अस्पताल से सीटी स्कैन कराने आने वाले मरीजों को शुल्क लगेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।