Ayushman Card: आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए देनी होगी इतनी फीस? बिहार में चल रहा गजब का 'खेल'
दो मार्च से शुरू अभियान में सर्वप्रथम जन वितरण प्रणाली केंद्रों पर कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा शिविर लगाकर कार्ड बनाया गया। अब कार्ड बनाने वालों की संख्या में कमी आने पर कॉमन सर्विस सेंटर पर ही कार्ड बनाया जा रहा है। दैनिक जागरण की टीम ने कई कॉमन सर्विस सेंटर का जायजा लिया जहां पता चला कि लाभार्थी से 50 से 100 रुपये तक लिए जा रहे हैं।
जागरण संवाददाता, जहानाबाद। Ayushman Card आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जिले में अभियान चलाया जा रहा है। राशन कार्डधारी लाभार्थियों का जन आरोग्य आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। इसके तहत गरीबों को पांच लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा चिह्नित निजी अस्पतालों में मिलेगी।
दो मार्च से शुरू अभियान में सर्वप्रथम जन वितरण प्रणाली केंद्रों पर कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा शिविर लगाकर कार्ड बनाया गया। अब कार्ड बनाने वालों की संख्या में कमी आने पर कॉमन सर्विस सेंटर पर ही कार्ड बनाया जा रहा है।
सोमवार को दैनिक जागरण की टीम ने आन द स्पाट शहर के कई कॉमन सर्विस सेंटर का जायजा लिया, जहां यह बात सामने आई कि कार्ड बनाने के एवज में लाभार्थी से 50 से 100 रुपये तक लिए जा रहे हैं।
समय: 12:00 बजे, अस्पताल मोड़
अस्पताल मोड़ स्थित एक गुमटी में संचालित ऑनलाइन सर्विस सेंटर में आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा था। कार्ड बनाने के लिए 16 नंबर वार्ड की सोनी देवी तथा कोर्ट एरिया से स्नेहलता आई थी। सीएससी सेंटर के संचालक अमीर प्रवेज ने उनसे आधार कार्ड, राशन कार्ड का नंबर लिया तथा फोटो लेकर डाउनलोड किया।
संचालक ने बताया कि 24 घंटे बाद आयुष्मान कार्ड दिया जाता है। कार्ड बनाने वालों से सौ रुपये लिया जा रहा है। कार्ड का दोगुना मूल्य लेने पर उसने स्टैंडर्ड कार्ड देने की बात कही।
समय : 12:25 बजे, मलहचक
आयुष्मान कार्ड बनाने वाले इक्के दुक्के लोग आ जा रहे थे। वार्ड नंबर 10 की श्रीमंती देवी कार्ड बनाने के लिए जानकारी लेने पहुंची थी। सीएससी संचालक धर्मेंद्र कुमार ने आधार कार्ड लेकर आने की जानकारी दी। संचालक ने बताया कि दो मार्च से कार्ड बनाने का कार्य शुरू किया गया है। शुरुआत के दो-तीन दिन 70 तक संख्या पहुंची, उसके बाद अब कम लोग आ रहे हैं। उन्होंने कार्ड देने पर 50 रुपये मूल्य लेने की बात कही।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।