Move to Jagran APP

उठनी थी बहन की डोली... इससे पहले नक्सली ने दो चचेरे भाइयों को मार दी गोली; एक की मौत, एक घायल

Jehanabad Crime अमैन गांव में शनिवार को सुबह से ही बरात आने की तैयारी चल रही थी। 18 वर्षीय सुबोध कुमार की चचेरी बहन की शादी थी जिसकी तैयारी में सुबोध अपने चचेरे भाई संतोष समेत दोस्तों के साथ जुटा था। (मृतक की फाइल फोटो अस्‍पताल में बिलखते परिजन)

By dheeraj kumarEdited By: Prateek JainUpdated: Sat, 03 Jun 2023 10:50 PM (IST)
Hero Image
बहन की डोली उठने से पहले भाई की निकली गई अर्थी
जहानाबाद, जागरण संवाददाताअमैन गांव में शनिवार को सुबह से ही बरात आने की तैयारी चल रही थी। 18 वर्षीय सुबोध कुमार की चचेरी बहन की शादी थी, जिसकी तैयारी में सुबोध अपने चचेरे भाई संतोष समेत दोस्तों के साथ जुटा था।

सारा काम निपटाकर शाम को गांव के समीप खेत में मैच खेलने गया, तभी गांव के ही युवकों से विवाद हो गया, जिसके बाद गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई।

गोलीबारी में मृतक का चचेरा भाई गंंभीर रूप से घायल

गोलीबारी में चचेरे भाई 17 वर्षीय संतोष को भी गोली लगी है, जो पीएमसीएच में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। 30 जून को सुबोध की अपनी सगी बहन गगिया कुमारी की भी शादी थी। इकलौती बहन की डोली उठने से पहले भाई की अर्थी उठ गई। पूरे घर में चीख-पुकार मच गई।

चचेरी बहन की बरात आने से पहले शादी समारोह में मातम पसर गया। शहनाई की गूंज मातम में बदल गई। सुबोध चार भाई व एक बहन है। सुरेश प्रसाद के पुत्र संतोष कुमार तीन भाई हैं।

सुबोध की मौत की सूचना मिलते ही चचेरी व सगी बहन दहाड़ मारकर रोने लगी। पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। दोनों बहनें शव से लिपटकर रोने लगीं।

बरात आगमन की तैयारी में जुटे परिवार के सदस्य व गांव वाले सुबोध की अर्थी तैयार करने और उसे को कांधा देने में लग गए। पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया।

यह दृश्य देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं। गांव की महिलाएं अपने आंसू नहीं रोक पा रही थीं। सभी हत्यारोपित को कोसते नजर आए। दोनों चचेरे भाई साथ-साथ पढ़ाई करते थे।

हार्डकोर नक्सली है गोली मारने का आरोपित धर्मवीर

पुलिस सूत्रों के अनुसार, गोली मारने का आरोपित अमैन गांव का धर्मवीर उर्फ बादल पूर्व में प्रतिबंधित नक्सली संगठन एमसीसी का एरिया कमांडर रह चुका है, उसपर जहानाबाद व अरवल जिले के विभिन्न थानों में नक्सल कांड के कई मामले दर्ज हैं।

वह आर्म्स एक्ट मामले में जेल गया था, हाल ही में जेल से छुटकर बाहर आया है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।