BSEB 12th Board Exam 2024 बिहार में इंटरमीडिएट की परीक्षा आज यानी गुरुवार 1(फरवरी) से शुरू हो रही। परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। एक से 12 फरवरी तक परीक्षा होना है। जहानाबाद जिले में 21 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 18375 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। लड़की के लिए सात तो लड़कों के लिए 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
जागरण संवाददाता, जहानाबाद। BSEB 12th Board Exam 2024:
इंटरमीडिएट की परीक्षा आज यानी गुरुवार 1(फरवरी) से शुरू हो रही। परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। एक से 12 फरवरी तक परीक्षा होना है। जिले में 21 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 18375 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। प्रथम पाली में 12874 जबकि दूसरी पाली में 5501 परीक्षाथी परीक्षा देंगे। लड़की के लिए सात परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जबकि 14 केंद्र पर लड़के परीक्षा देंगे।
आधा घंटा पहले केंद्र में दाखिला अनिवार्य है।
जिले में स्वच्छ व शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए प्रशासन द्वारा पुख्ता व्यवस्था किया गया है। 9:30 बजे से 12:45 तक प्रथम पाली तथा 2:00 बजे से 5:15 तक द्वितीय पाली में परीक्षा होगी। परीक्षा केंद्र पर आधा घंटा पहले परीक्षार्थियों को दाखिल होना अनिवार्य है ,अन्यथा उसे बाद में दाखिला नहीं मिलेगा। परीक्षार्थियों को केंद्र पर दाखिल होने के समय में गेट पर पूरी तरह से तलाशी तथा एडमिट कार्ड का मिलान भी किया जाएगा।
शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन के लिए जोनल मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट के साथ परीक्षा केंद्र पर भी सुरक्षा बल के पुख्ता व्यवस्था किए गए हैं। परीक्षा केंद्र पर किसी को मोबाइल के साथ वहां इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ जाने की इजाजत नहीं है। फोटो स्टेट मशीन भी संचालित नहीं होंगे। परीक्षा केंद्र के आसपास धारा 144 लागू होगा। अनुमंडल कार्यालय में परीक्षा को लेकर कंट्रोल रूम बनाए गए हैं।
इन केंद्रों पर होगी परीक्षा
लड़की के लिए
मुरलीधर इंटर स्कूल, गौतम बुद्ध इंटर स्कूल, गांधी स्मारक इंटर स्कूल, राज संपोषित इंटर स्कूल ,अंबेडकर स्कूल दक्षिणी, ऊंटा मिडिल स्कूल, अनुग्रह नारायण कॉलेज
इन केंद्रों पर होगी लड़के के लिए
एसएस कॉलेज, एसएन सिंहा कॉलेज, मानस विद्यालय बभना, होरिलगंज मिडिल स्कूल, मुठेर-लोदीपुर मिडिल स्कूल, सिद्धार्थ टिचर ट्रेनिंग कॉलेज जहानाबाद, जहानाबाद कॉलेज, एएनआर स्कूल हाजीपुर, आरकेपी स्कूल, पीपीएम स्कूल ,बाल विद्या निकेतन स्कूल, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय मखदुमपुर, हाई स्कूल मखदुमपुर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।