Move to Jagran APP

Jahanabad News: घोसी में मछली कारोबारी की गोली मारकर हत्या, तालाब किनारे खून से लथपथ मिला शव; ग्रामीणों का पुलिस पर फूटा गुस्सा

जहानाबाद के घोसी में मछली कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। कारोबारी को छह गोलियां मारी गई जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। स्वजन व ग्रामीणों को घटना की जानकारी बुधवार की सुबह हुई। ग्रामीण जब बधार में निकले तो मछली कारोबारी का शव तालाब के किनारे खून से लथपथ मिला। घटना से आक्रोशित लोगों ने शव उठाने से रोक दिया।

By Jagran NewsEdited By: Mukul KumarUpdated: Wed, 15 Nov 2023 11:49 AM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
जागरण संवाददाता, जहानाबाद। बिहार के जहानाबाद में घोसी थाना क्षेत्र के धामापुर गांव में मंगलवार की देर रात अपराधियों ने तालाब की रखवाली कर रहे मछली कारोबारी को गोलियों से भून डाला। मछली कारोबारी धामापुर गांव के रविंद्र कुमार उर्फ बौधु यादव को छह गोलियां मारी गई, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

स्वजन व ग्रामीणों को घटना की जानकारी बुधवार की सुबह हुई। ग्रामीण जब गांव के बाहर निकले तो मछली कारोबारी का शव तालाब के किनारे खून से लथपथ मिला। सूचना पर भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घटना से आक्रोशित लोगों ने शब उठाने से रोक दिया।

लोगों को पुलिस ने समझाया

लोग घटनास्थल पर पुलिस के वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे। एक घंटे बाद एसडीपीओ राजीव सिंह पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे। एक घंटे की मशक्कत के बाद लोगों को समझा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद भेजा।

ग्रामीणों ने बताया कि पांच साल पूर्व रविंद्र ने गांव में मछली पालन का रोजगार शुरू किया था। गांव से थोड़ी दूर अपनी जमीन में तालाब का निर्माण किया था। रात्रि में तालाब किनारे ही झोपड़ीनुमा घर में रहकर मछली की रखवाली करते थे। हर दिन की तरह मंगलवार की रात भी घर से खाना खाकर तालाब किनारे सोने चले गए।

सुबह मिली हत्या की जानकारी 

सुबह उनकी हत्या की खबर मिली। उनके सिर, पेट और सीने में गोली मारी गई है। घटनास्थल से पुलिस ने नाइन एमएम बोर की पांच गोलियों का खोखा बरामद किया है। यह गांव धामापुर-सरिस्ताबाद सड़क के किनारे बसा है।सड़क किनारे ही तालाब है, जहां घटना को अंजाम दिया गया है।

एसडीपीओ ने बताया कि स्वजन ने किसी से दुश्मनी नहैं होने की बात कही है। किन कारणों से घटना हुई इसकी छानबीन की जा रही है। जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है उसमें किसी पेशेवर अपराधियों के शामिल होने का संदेह है। ग्रामीणों से पूछताछ कर घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- दिवाली के बाद बिहार की हवा में घुला जहर, AQI पहुंचा 400 के पार; बेगूसराय फिर बना सबसे प्रदूषित शहर

यह भी पढ़ें- पूर्व मुखिया प्रत्याशी की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित भीड़ ने अपराधियों को पकड़कर खूब धुना; एक की मौत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।