Bihar Crime News: भारी मात्रा में शराब के साथ जहानाबाद और अरवल के छह धंधेबाज गिरफ्तार
पुलिस की तमाम कड़ाई के बावजूद तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं रहे हैं। आए दिन बिहार में भारी मात्रा में शराब की खेप पकड़ी जा रही है। ताजा मामला जहानाबाद और अरवल से सामने आया है। जहां पुलिस ने भारी मात्र में शराब के साथ छह धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है।
By dheeraj kumarEdited By: Mukul KumarUpdated: Wed, 18 Oct 2023 04:36 PM (IST)
संवाद सहयोगी, कुर्था, अरवल। बिहार के अरवल जिले में शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे महासमकालीन अभियान में कुर्था पुलिस व एएलटीएफ अरवल की टीम ने संयुक्त छापेमारी कर पैनाठी व मुसाढ़ी गांव से बीस लीटर महुआ शराब के साथ छह धंधेबाजों को दबोचा है।
कुर्था थाना में एसपी मो कासिम ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस शराब को लेकर काफी सख्त है। इसके खिलाफ अभियान जारी रहेगा। पुलिस ने पैनाठी व मुसाढ़ी गांव से 20 लीटर देशी शराब बरामद किया है। इस धंधे में संलिप्त अरवल व जहानाबाद जिले के छह धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार हुए आरोपियों का नाम
गिरफ्तार लोगों में पैनाठी गांव के इंद्रदेव मांझी, रामजी मांझी, मुसाढ़ी गांव के संतोष मांझी, मनोज मांझी और जहानाबाद जिले के उचिटा गांव के कमेंद्र मांझी व नेजामदीपुर गांव के संजय कुमार शामिल हैं। ये सभी शराब के धंधे में संलिप्त थे।पहले भी दर्ज हो चुका है शराब का मामला
गिरफ्तार संतोष कुमार व मनोज मांझी पर पूर्व में भी कुर्था थाना में बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम में मामला दर्ज है। एसपी ने कहा कि अरवल पुलिस शराब के दुष्प्रभाव से आम अवाम को जागरूक करने के लिए मुहिम चलायेगी। शराब के धंधेबाज इस धंधा को छोड़कर जीवकोपार्जन के लिए कोई वैध व्यवसाय शुरू करें।सरकार पुनर्वास के लिए ऋण व रोजगार के लिए प्रशिक्षण देने का काम कर रही है। शराब के धंधेबाज यह धंधा छोड़ मुख्यधारा में शामिल हों। ताकि उनके परिवार वाले भी अमन के साथ खुशी खुशी रह सकें।
एसपी ने कहा कि जीविका के माध्यम से शराब के धंधेबाजों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। प्रेस वार्ता में पुलिस निरीक्षक उमाशंकर सिंह, थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार मौजूद थे।यह भी पढ़ें- दरभंगा में जहरीली शराब पीने से तीसरी मौत, विक्रेता को पुलिस ने दबोचा; घर से दो लीटर देसी शराब जब्त
यह भी पढ़ें- अब शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए जल जहाज से होगी निगरानी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।