Jehanabad: थानेदार ने पीछाकर बाइक सवार को मारी गोली, हालत गंभीर; वाहन चेकिंग के दौरान बचकर भाग रहा था युवक
Jehanabad SHO Shot Biker जहानाबाद में पुलिस का अमानवीय और हैरान करने वाला चेहरा मंगलवार को सामने आया है जहां वाहन चेकिंग के दौरान बाइक नहीं रोकने पर ओकरी ओपी प्रभारी चंद्रहास कुमार ने बाइक सवार को गोली मार दी।
By Edited By: Prateek JainUpdated: Tue, 28 Mar 2023 09:10 PM (IST)
जहानाबाद, जागरण संवाददाता: जहानाबाद में पुलिस का अमानवीय चेहरा मंगलवार को सामने आया, जहां वाहन चेकिंग के दौरान बाइक नहीं रोकने पर ओकरी ओपी प्रभारी चंद्रहास कुमार ने बाइक सवार को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
आनन-फानन पुलिस ने उसे सरकारी अस्पताल की जगह प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। घटना को लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई तो वहीं, पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया।
एसपी ने दिए जांच के आदेश
इस बाबत पूछने पर जहानाबाद एसपी दीपक रंजन कुछ भी बोलने से बचते रहे। काफी कुरेदने पर उन्होंने कहा कि घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।घायल युवक नालंदा जिले के कोरथु गांव निवासी रविन्द्र यादव का पुत्र सुधीर कुमार है। घायल युवक की हालत गंभीर बतायी जा रही है।ओकरी ओपी प्रभारी चंद्रहास कुमार ने इसे अफवाह बताते हुए आगे कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। हालांकि, एसपी दीपक रंजन समेत डीएसपी अशोक कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे हैं। घटना को लेकर एएसआई मो मुमताज खान को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
अनंतपुर गांव के पास की जा रही थी वाहनों की चेकिंग
युवक के पिता ने बताया कि ओकरी ओपी प्रभारी चंद्रहास कुमार अनंतपुर गांव के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच मेरा बेटा सुधीर वहां से बाइक लेकर गुजर रहा था।सिर पर हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस नहीं रहने के कारण वह पुलिस को देखते ही भागने लगा। सुधीर को भागते देख पुलिस ने उसका पीछा किया और जब वह नहीं रुका तो गोली मार दी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।