Move to Jagran APP

BPSC 67th Topper Nikita Kumari: भाजपा जिलाध्यक्ष की बेटी बनी BPSC की सेकेंड टॉपर, आसान नहीं थी कामयाबी की राह

BPSC 67th Final Result 2023 67वीं बीपीएससी संयुक्‍त परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। बीपीएससी की इस परीक्षा में राज्य की लाडलियों ने अपना परचम लहराया है। टॉप-10 में छह लड़कियों ने अपनी जगह बनाई है। गया की रहने वाली निकिता कुमारी ने 67वीं बीपीएससी परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। निकिता गया भाजपा के जिलाध्यक्ष अजय देव की बेटी हैं।

By dheeraj kumarEdited By: Mohit TripathiPublished: Sun, 29 Oct 2023 12:14 AM (IST)Updated: Sun, 29 Oct 2023 12:14 AM (IST)
निकिता कुमारी ने तीसरे प्रयास में हासिल की सफलता। (जागरण फोटो)

जागरण संवाददाता, जहानाबाद। BPSC 67th Final Result 2023 : 67वीं बीपीएससी संयुक्‍त परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। 67वीं बीपीएससी में इस बार महिलाओं ने अपना परचम लहराया है। टॉप-10 में कुल 6 महिलाओं ने बाजी मारी है। अमन आनंद ने जहां पहली रैंक हासिल की है, वहीं गया की रहने वाली निकिता कुमारी ने दूसरा स्थान हासिल किया है। वह एसडीएम पद के लिए चयनित हुई हैं।

भाजपा जिलाध्यक्ष की बेटी हैं निकिता

निकिता कुमारी भाजपा जिलाध्यक्ष अजय देव की बेटी हैं। निकिता के बीपीएससी की महिला टॉपर बनने से पूरे परिवार में खुशी की लहर है। निकिता ने जहानाबाद से ही अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की है।

उन्होंने डीएवी स्कूल से अपनी 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की है। इसके बाद उन्होंने पटना वुमेन्स कॉलेज से हायर एजुकेशन की पढ़ाई पूरी की। निकिता ने मैथ में ऑनर्स किया है। ग्रैजुएशन कम्पलीट करने के बाद से ही वह बीपीएससी की तैयारी में जुट गई।

तीसरी अटेंप्ट में हासिल की सफलता

वह पटना में रहकर ही बीपीएससी की तैयारी करर ही थी। बीपीएससी में दूसरी रैंक लाना इतना आसान नहीं था। इसके पीछे निकिता की सालों की सच्ची लगन और कड़ी मेहनत है।

निकिता ने इसके पहले लगातार दो बार प्रारंभिक परीक्षा दी थी। हालांकि, इस असफलता से उन्होंने हार नहीं मानी और तीसरे प्रयास में पूरे जिले का नाम रोशन करते हुए दूसरी रैंक हासिल की। निकिता कोरोना काल में पढ़ाई पर अधिक ध्यान दी थी, जिसके कारण सफलता की राह आसान बन गया था।

सरकारी नौकरी पाने वाली घर की पहली सदस्य

निकिता की इस सफलता के बाद जिलाध्यक्ष अजय देव के घर बधाइयों का तांता लगा हुआ है। निकिता अपने घर में सरकारी नौकरी पाने वाली पहली सदस्य हैं। उनके पिता भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ एलआईसी एजेंट हैं। वहीं, उनकी मां अनिता कुमारी गृहणी हैं। इसके अलावा, निकिता के भाई एक प्राइवेट नौकरी करते हैं।

यह भी पढ़ें: BPSC 67th Final Result 2023: BPSC परीक्षा में किसान के बेटे ने मारी बाजी, इतनी रैंक लाकर SDM पद के लिए हुए चयनित

BPSC Topper Aman Anand: पटना के अमन आनंद ने 67th BPSC में किया टॉप, अब IAS बनने की है तैयारी


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.