छठ पूजा के दौरान ड्यूटी से गायब रहने वाले लगभग 50 पुलिसकर्मियों को एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने स्पष्टीकरण मांगते हुए उनके वेतन पर रोक लगा दी है। ड्यूटी से गायब रहने वालों में पुलिस अवर निरीक्षक से लेकर सिपाही तक शामिल हैं। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर आगे की कार्रवाई होगी। पुलिसकर्मियों को पुलिस केंद्र में स्पष्टीकरण के जवाब के साथ योगदान देने का निर्देश दिया गया है।
जागरण संवाददाता, जहानाबाद। छठ पूजा के दौरान ड्यूटी से गायब रहना पुलिसकर्मियों को महंगा पड़ा। एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने जिले में विभिन्न जगहों पर तैनात करीब 50 पुलिसकर्मियों से स्पष्टीकरण मांगते हुए उनके वेतन पर रोक लगा दी है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर आगे की कार्रवाई होगी।
ड्यूटी से सभी गायब पुलिसकर्मियों को पुलिस केंद्र जहानाबाद में स्पष्टीकरण के जवाब के साथ योगदान देने का निर्देश दिया गया है। ड्यूटी से गायब रहने वालों में पुलिस अवर निरीक्षक से लेकर सिपाही तक शामिल हैं।
परस विगहा थाने में पदस्थापित महिला पुलिस अवर निरीक्षक ब्यूटी कुमारी, सहायक अवर निरीक्षक समेत चार पुलिसकर्मी छठ पूजा के दौरान ड्यूटी से गायब थे।
इन पुलिसकर्मियों पर हुई कार्रवाई
उमता धरनई थाने के सहायक अवर निरीक्षक सिद्धनाथ कुमार समेत छह पुलिसकर्मी, हुलासगंज थाने के दो सहायक अवर निरीक्षक संजय कुमार व प्रभाग कुमारी समेत तीन पुलिस कर्मी, कल्पा थाना के सैफ बल समेत दो पुलिस कर्मी, भेलावर ओपी के दो पुलिस अवर निरीक्षक रविंद्र कुमार सिंह, ओमप्रकाश प्रसाद, विशुनगंज थाने के पुलिस अवर निरीक्षक परशुराम, सिकरिया थाने के दो, पाली थाने के पांच, टेहटा थाने के सहायक निरीक्षक मीरा कुमार राय शामिल हैं।
ये पुलिसकर्मी भी थे ड्यूटी से गायब
इनके अलावा अनुसूचित जाति जनजाति थाने में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक हुलास बैठा, घोसी के एक, ओकरी ओपी के चार एवं शकुराबाद थाना के सहायक अवर निरीक्षक रामनाथ पासवान समेत दो पुलिस कर्मी ड्यूटी से गायब पाए गए हैं।
वहीं, पुलिस केंद्र में पदस्थापित महिला सिपाही समेत 12 पुलिसकर्मी भी छठ पूजा के दिन ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए हैं।
महिला पुलिसकर्मियों को नहीं होगी परेशानी, 10 थानों में बैरक निर्माण शुरू
उधर, आरा में महिला पुलिसकर्मियों को थाना में ही रहने के लिए बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराने की दिशा में पहल तेज हो गई है। भोजपुर जिले के करीब 10 थानों में महिला बैरक का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। राज्य पुलिस बल में महिला पुलिसकर्मियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बैरक निर्माण कराया जा रहा है।सनद हो कि विगत पांच सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भोजपुर आगमन के दौरान पुलिस भवन निर्माण निगम से जुड़ी करीब 12 योजनाओं का शिलान्यास किया था। इन योजनाओं पर करीब 15 करोड़ 66 लाख 57 हजार रुपये खर्च होंगे। इसमें दो थाना भवन से लेकर दस थानों में महिला बैरक का निर्माण का कार्य शामिल है।
इस योजना से करीब एक दर्जन थाने लाभांवित होंगे। टाउन, मुफस्सिल, नवादा, कोईलवर, बड़हरा , जगदीशपुर, पीरो, अजीमाबाद, उदवंतनगर एवं शाहपुर समेत दस थानों में 59-59 लाख रुपये की लागत से 20 सीटेड महिला बैरक का निर्माण होगा।मुफस्सिल व टाउन में जेसीबी की मदद से मलवा हटाने एवं खुदाई का कार्य शुरू हो गया है। महिला बैरक में स्नान घर, शौचालय एवं रसोई घर आदि की व्यवस्था होगी। जो महिला पुलिसकर्मी बच्चे के साथ रहना चाहेंगी, उसके लिए सिंगल एवं डबल बेड की भी व्यवस्था रहेगी।
ड्यूटी एवं बच्चों की देखभाल दोनों एक साथ कर सकेंगी। बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के जरिए बैरक का निर्माण कराया जा रहा है। वर्तमान में थानों में महिला बैरक नहीं होने से वहां कार्यरत महिला पुलिसकर्मियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
खवासपुर व बबुरा थाना का भी होगा निर्माण
पांच करोड़ 64 लाख रुपये की लागत से खवासपुर थाना भवन एवं आउट हाउस का निर्माण, पांच करोड़ 11 लाख की लागत से बबुरा थाना भवन एवं आउट हाउस का निर्माण होना है।
यह भी पढ़ें-बिहार में सरकारी स्कूल से कट जाएंगे साढ़े 3 लाख से ज्यादा बच्चों के नाम, नहीं मिलेगा किसी योजना का लाभ; पढ़ लें कारणBihar Police Constable Result: बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती रिजल्ट कब हो सकता है जारी, यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।