Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहानाबाद: दाखिल-खारिज में घूसखोरी, डाटा ऑपरेटर गिरफ्तार

    Updated: Thu, 09 Oct 2025 06:25 PM (IST)

    जहानाबाद के काको में जमीन के दाखिल-खारिज के लिए रिश्वत लेते एक डाटा ऑपरेटर को गिरफ्तार किया गया। भ्रष्टाचार निरोधक विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उसे रंगे हाथों पकड़ा। ऑपरेटर किसानों से अवैध रूप से पैसे वसूल रहा था, जिसके बाद उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, जहानाबाद। जिले के काको प्रखंड में गुरुवार को जमीन के दाखिल-खारिज के एवज में किसान से घूस लेते एक डाटा आपरेटर सतीश कुमार को निगरानी की टीम ने दबोचा है। आपरेटर ने किसान से 15 हजार रुपए घूस मांगे थे, जिसमें तीन हजार की पहली किस्त लेते प्रखंड कार्यालय से डाटा आपरेटर को गिरफ्तार किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

     

     

    गिरफ्तारी के बाद पूछताछ कर निगरानी की टीम आरोपित को अपने साथ पटना ले गई। निगरानी विभाग के डीएसपी मिथिलेश कुमार ने बताया कि सूचक काको थाना क्षेत्र के खालिसपुर निवासी किसान नीरज कुमार ने निगरानी विभाग के कार्यालय में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें कहा था कि मेरी अपनी जमीन के दाखिल खारिज के लिए काको प्रखंड के डाटा आपरेटर सतीश कुमार के द्वारा 15 हजार रुपये घूस मांगा जा रहा है।

     

     

     

    लिखित शिकायत के आधार पर निगरानी की टीम ने मामले के सत्यता की जांच की। आरोप सही पाए जाने पर गुरुवार को टीम काको प्रखंड कार्यालय पहुंची, जहां से आरोपित डाटा आपरेटर को किसान से तीन हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह पहली किस्त की राशि थी, शेष राशि बाद में देना तय हुआ था। सूचक नीरज कुमार ने बताया कि जमीन के दाखिल खारिज के लिए डाटा आपरेटर पिछले नौ माह से परेशान कर रहा था।

     

     

     

    गत फरवरी माह से ही वह जमीन के दाखिल खारिज के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर काट रहा था। थक हारकर डाटा आपरेटर से बात की, उसने दाखिल खारिज के एवज में 15 हजार रुपये रिश्वत मांगे, जिसके बाद इसकी लिखित शिकायत निगरानी विभाग कार्यालय में की। इसके बाद घूसखोर आपरेटर पर कार्रवाई हुई। कार्रवाई की सूचना मिलते ही प्रखंड कार्यालय में हड़कंप मच गया। लोगों की भीड़ जमा हो गई। निगरानी विभाग की इस कार्रवाई की सभी ने सराहना की।