मुफ्त राशन योजना में आया नया अपडेट! कार्ड धारी की परेशानी होगी कम, डीलर करेंगे अब ये बड़ा काम
Muft Rashan Yojana मुफ्त राशन योजना का लाभ लेने के लिए अब ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया गया है। अगर आप ई-केवाईसी नहीं करवाते हैं तो आप इस सुविधा का लाभ नहीं ले पाएंगे। हालांकि इन सबके बीच तेजी से ई-केवाईसी का काम जारी है। वहीं कुछ इस दौरान कुछ राशन कार्ड धारी जो कि असमर्थ हैं डीलर तक जा पा रहे हैं उनकी सुविधा का भी ध्यान रखा गया है।
जागरण संवाददाता, अरवल। बिहार के अरवल जिले में जनवितरण प्रणाली की 337 दुकानें हैं, जहां से एक लाख दो हजार 667 राशन कार्ड धारी उपभोक्ताओं को राशन मिलता है। खाद्य आपूर्ति विभाग ने अब सभी कार्ड धारी को ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया है।
नियम के पालन करने के लिए आपूर्ति विभाग ने डीलरों को राशन कार्डधारियों की ई-केवाईसी करने की जिम्मेदारी दी है। वैसे उपभोक्ता जो पीडीएस दुकानों तक नहीं पहुंच पा रहे, उनकी ई-केवाईसी करने के लिए डीलर उनके घर जाएंगे। राशन कार्ड पर अंकित परिवार के सदस्यों की ई-केवाईसी के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड नंबर एवं उनके फिंगर प्रिंट का मिलान डीलर को मशीन से करना है।
पॉस मशीन में ई-केवाईसी का ऑप्शन
डीलरों को मिली पॉस मशीन में ई-केवाईसी का ऑप्शन है, जिसके आधार पर यह काम डीलर करेंगे। अगर उपभोक्ता डीलर के पास अनाज के लिए जाते हैं तो वहीं पर डीलर द्वारा उनकी ई-केवाईसी की जाएगी। अगर परिवार के बीमार, वृद्ध, गर्भवती और दुकान पर पहुंचने में असमर्थ सदस्य वहां नहीं पहुंच पाते हैं तो डीलर पॉस मशीन लेकर उपभोक्ताओं के घर जाकर ई केवाईसी करेंगे।नियम के अनुसार, जो उपभोक्ता जन वितरण प्रणाली की दुकान से राशन लेते हैं उनके परिवार के उन सभी सदस्यों के आधार नंबर एवं फिंगर प्रिंट का मिलान किया जाएगा, जिनके नाम राशन कार्ड पर अंकित हैं। इससे यह पता चल सकेगा कि जिनका नाम अंकित है, वह अपने घर पर रह रहे हैं या नहीं। इससे सही उपभोक्ता को इस योजना का लाभ मिल सकेगा।
डीलर केवाईसी के दौरान उपभोक्ताओं को मिले राशन कार्ड के नंबर, आधार कार्ड नंबर को पॉस मशीन में दिए गए ऑप्शन में डालकर उसे आईडी पासवर्ड के माध्यम से खोलेंगे और ई केवाईसी करेंगे।
डीलर ऐसे करेंगे केवाईसी
क्या कहते हैं अधिकारी
गरीबों के हक पर डाका? राशन माफिया कर रहे हेराफेरी! इस तरह खपाते सरकारी अनाज