Move to Jagran APP

Jehanabad: वाणावर हादसे को लेकर बड़ा एक्शन, थानेदार और सिपाही समेत 11 सस्पेड; 48 और अधिकारियों की नौकरी पर लटकी तलवार

वाणावर हादसे में जांच रिपोर्ट के आधार पर थानेदार शैलेश कुमार साह तीन सब इंस्पेक्टर एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और छह सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। इनके अलावा सिविल सर्जन दो चिकित्सक जिला आपूर्ति पदाधिकारी व सहकारिता प्रसार पदाधिकारी मखदुमपुर के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। 48 पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों व कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

By Jagran News Edited By: Mukul Kumar Updated: Sat, 17 Aug 2024 09:54 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
जागरण संवाददाता, जहानाबाद। वाणावर पहाड़ी स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर परिसर के पास 12 अगस्त की रात भगदड़ में आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी, जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। मृतकों में सात महिलाएं थीं। घटना की जांच के लिए जिला प्रशासन के द्वारा अपर समाहर्ता (आपदा) की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन किया गया था।

जांच कमेटी द्वारा 15 अगस्त को जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे व पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह को रिपोर्ट सौंप दी गई थी, जिसके बाद दोषियों पर कार्रवाई शुरू की गई है।

जिला प्रशासन ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि भगदड़ की दुखद घटना के दौरान जो भी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व कर्मी कार्यस्थल पर अनुपस्थित पाए गए या उपस्थित होकर भी अपने कार्यों के निर्वहन में असफल रहे, उनके विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा जांच कमेटी द्वारा की गई है।

प्राप्त प्रतिवेदन में कर्तव्य निर्वहन में शिथिलता बरतने वाले पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रारंभिक जांच एवं घटना के तुरंत बाद राहत एवं बचाव कार्य में पुलिस बल द्वारा की गई प्रतिक्रिया की समीक्षा की गई।

निलंबित अधिकारियों में 11 सिपाही शामिल

समीक्षा के आधार पर पुलिस पदाधिकारी, जिला बल के सिपाहियों, बीएसएपी एवं बीएचजी द्वारा कर्तव्य निर्वहन में शिथिलता बरतने के आरोप में कुल 48 व्यक्तियों के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस निर्गत करते हुए स्पष्टीकरण की मांग की गई है।

कमेटी के प्रतिवेदन के आलोक में अब तक कुल 11 पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों के विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग करने के पश्चात निलंबित कर विभागीय कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।

इनमें तीन पुलिस अवर निरीक्षक, एक पुलिस अवर निरीक्षक सह थानाध्यक्ष (बराबर थाना) व एक पुलिस सहायक अवर निरीक्षक एवं छह सिपाही शामिल हैं।

कार्य स्थल से अनुपस्थित रहने पर प्रतिनियुक्त सिविल दंडाधिकारियों में जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, मखदुमपुर के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा जांच कमेटी द्वारा की गई है, जिसके आलोक में इन पर विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू करने की अनुशंसा जिला द्वारा संबंधित विभाग को भेजी गई है।

साथ ही सिविल सर्जन जहानाबाद व दो चिकित्सकों के विरुद्ध भी आरोप पत्र गठित करते हुए संबंधित विभाग को अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की अनुशंसा जिला से भेजी गई है।

जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा अब तक जांच प्रतिवेदन में सामने आए तथ्यों के आधार पर दोषियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक एवं दंडात्मक कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें-

गया में पुलिस का बड़ा एक्शन, भिंडी के खेत से 15 सौ कारतूस बरामद; अवैध हथियार के साथ महिला समेत 3 गिरफ्तार

जमुई में भारी मात्रा में कैश और अवैध दवाइयां बरामद, आयकर विभाग तक भी पहुंचा मामला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।