Move to Jagran APP

Bihar Crime News: जहानाबाद में इंजीनियर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बाइक-मोबाइल लूटकर फरार; गंभीर हालत में युवक पटना रेफर

जहानाबाद में अपराधियों ने शनिवार को एक इंजीनियर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो गए। वहीं गोली मारने के बाद बदमाश बाइक और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद घायल को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि वे अरवल जिले में भवन निर्माण विभाग में कार्यपालक अभियंता हैं।

By dheeraj kumarEdited By: Shashank ShekharUpdated: Sun, 12 Nov 2023 12:01 AM (IST)
Hero Image
जहानाबाद में इंजीनियर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बाइक-मोबाइल लूटकर फरार
जागरण संवाददाता, जहानाबाद। जहानाबाद में बेखौफ अपराधियों ने शनिवार शाम एक इंजीनियर को ताबड़तोड़ तीन गोलियां दागकर उनसे बाइक व मोबाइल लूट लिया। उनकी पहचान जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के पलया गांव निवासी कुमुद रंजन के रूप में की गई। वे अरवल जिले में भवन निर्माण विभाग में कार्यपालक अभियंता हैं। जहानाबाद जिले के उमता धरनई ओपी क्षेत्र से दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही लूटी गई बाइक भी बरामद कर लेने का दावा किया गया है। पुलिस अभी आगे की कार्रवाई कर रही है।

हिंदुस्तान अवाम पार्टी के राष्ट्रीय सचिव हैं घायल के पिता

उनके पिता पम्मी सिंह हिंदुस्तान अवाम पार्टी के राष्ट्रीय सचिव हैं। अरवल से घर लौटते वक्त लुटेरों ने अभियंता को पटना-गया एनएच-83 के न्यू बाइपास पर निशाना बनाया।

लूटपाट करने के बाद लुटेरे भाग निकले। गंभीर रूप से जख्मी अभियंता एक ऑटो चालक की मदद से खुद सदर अस्पताल पहुंचे, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत विशेष इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया।

किराना दुकान में घुसकर मारपीट

मखदुमपुर प्रखंड के जमालपुर गांव में एक किराना दुकान में घुसकर गांव के ही दो लोगों ने दुकानदार के साथ मारपीट की। उसके पैसे भी छीन लिए। इस बाबत घायल दुकानदार अभय कुमार पाठक ने बताया कि वे जमालपुर गांव में किराने की दुकान चलाते हैं। शनिवार को गांव के ही दो लोगों ने दुकान में घुसकर मारपीट की।

वहीं, 4200 नगद एवं सोने का लॉकेट छीनकर भाग निकले। मामले में प्राथमिकी के लिए स्थानीय थाने में आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायल दुकानदार का इलाज रेफरल अस्पताल मखदुमपुर में कराया गया।

मखदुमपुर में जमीन विवाद में मारपीट

वहीं, मखदुमपुर थाना क्षेत्र में ही सेवती टोला मिल्की गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति गांव निवासी योगेन्द्र यादव को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

योगेंद्र यादव को पड़ोसी से जमीन विवाद चल रहा था, जिसमें शनिवार को पड़ोसी ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। मामले में प्राथमिकी के लिए मखदुमपुर थाने में आवेदन दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Bihar News: पटना में 35 लाख की शराब बरामद, भूसा लदे ट्रक में पंजाब से मंगाई जा रही थी खेप; जुगाड़ देख उड़ गए होश

यह भी पढ़ें: Bihar News : दिवाली की छुट्टियां रद्द, खुले रहेंगे पटना के सभी स्कूल! DM चंद्रशेखर ने जारी किए आदेश

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।