दुर्गा पूजा के दौरान इस वर्ष नहीं दिखेंगे खाद्य सामग्री के स्टॉल
जहानाबाद। लोकतंत्र व दशहरा का महापर्व एक साथ पड़ने के कारण भीड़ में इजाफा हो सकती है
जहानाबाद। लोकतंत्र व दशहरा का महापर्व एक साथ पड़ने के कारण भीड़ में इजाफा हो सकती है। भीड़ वायरस का वाहक होता है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर एहतियात जरूरी है। दोनों महापर्व एक साथ पड़ने के कारण सरकार की गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है। उक्त बातें अनुमंडल पदाधिकारी निखिल धनराज निप्पणीकार ने कहीं। उन्होंने कहा कि किसी को सार्वजनिक जगहों पर नये मूर्ति स्थापित करने की अनुमति नहीं दी गई है। चुनाव आचार संहिता एवं भारत निर्वाचन आयोग के किसी भी निर्देश का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पूजा का आयोजन मंदिरों या निजी रूप से अपने-अपने घरों में ही करेंगे। पूजा पंडाल या मंडप का निर्माण नहीं किया जाएगा। किसी प्रकार का कोई मेला का आयोजन नहीं किया जाएगा। पूजा स्थल के आस-पास खाद्य सामग्री का स्टॉल लगाना वर्जित रहेगा। जुलूस नहीं निकलेगा। मूर्ति या कलश का विसर्जन निर्धारित चिह्नित स्थानों पर चार-पांच लोगों द्वारा किया जाएगा। सामुदायिक प्रसाद या भोग का वितरण वर्जित रहेगा। पूजा के दौरान सैनिटाइजर की व्यवस्था आयोजक द्वारा करना अनिवार्य होगा। निर्देशों का उल्लंघन करने वाले लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
एसडीओ ने कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर अपने-अपने घरों में परिवार के साथ प्रेमपूर्वक माहौल में मनाने की अपील की। उन्होंने बताया कि अभी हमारे बीच से कोरोना वायरस संक्रमण पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। इसे समाप्त करने के लिए आप सभी की सहभागिता आवश्यक है।