Move to Jagran APP

Jehanabad News: जहानाबाद शहर को चमकाने की तैयारी, कई अहम मुद्दों पर हुई बात; सब्जी मंडी को लेकर भी फैसला

Jehanabad News जहानाबाद शहर को चमकाने की कवायद तेज कर दी गई है। नगर परिषद की अध्यक्ष रूपा देवी की अध्यक्षता में मंगलवार को एक बैठक हुई। इस दौरान शहर से जुड़ी कई समस्याओं पर चर्चा हुई। वहीं शहर की मुख्य सब्जी मंडी मे कीचड़ की समस्या से निजात को लेकर पेवर ब्लॉक योजना लाई गई। इससे लोगों को अन्य समस्याओं से भी निजात मिलेगी।

By Dheeraj kumarEdited By: Sanjeev Kumar Updated: Wed, 31 Jul 2024 10:17 PM (IST)
Hero Image
जहानाबाद में नगर परिषद के अध्यक्ष रूपा देवी की बैठक (जागरण)
जागरण संवाददाता, जहानाबाद। Jehanabad News: जहानाबाद नगर परिषद के अध्यक्ष रूपा देवी की अध्यक्षता में मंगलवार को नगर बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान शहर को और अधिक सुंदर बनाने को लेकर कई योजनाओं पर चर्चा की गई। उप मुख्य पार्षद पिंटू रजक द्वारा शहर के मुख्य सब्जी मंडी मे व्याप्त कीचड़ की समस्या से निजात को लेकर पेवर ब्लॉक योजना लाई गई।

वाटर सप्लाई को दुरुस्त करने पर आपसी सहमति जताई गई

इस योजना मे लगभग 40 लाख रुपये खर्च होंगे। शहर के सभी वार्डों में लगभग 70 लाख की योजना संचालित करने पर भी चर्चा की गई। वाटर सप्लाई को दुरुस्त करने के उद्देश्य से टुल्लू पाइप हटाने पर भी आपसी सहमति जताई गई। बैठक में शहर में व्याप्त शौचालय की समस्या को दूर करने को लेकर प्रस्ताव आया।

चार स्थानों पर डीलक्स शौचालय के निर्माण की सिफारिश

जिस पर सभी वार्ड पार्षदों ने सर्व समिति से निर्णय लिया कि इसके लिए स्थल चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए। कम से कम चार स्थानों पर डीलक्स शौचालय का निर्माण हो। वार्ड पार्षदों द्वारा खराब लाइटो को लेकर भी सवाल किए गए जिस पर मरम्मती के लिए नए एजेंसी को चयनित करने की बात कही गई। इस दौरान शहर में व्याप्त अतिक्रमण की समस्या पर भी चिंता जाहिर की गई।

सब्जी मंडी तक अतिक्रमण हटाने की दिशा में व्यापक पहल की जाएगी

जिस पर यह निर्णय लिया गया कि अस्पताल मोड़ से सब्जी मंडी तक अतिक्रमण हटाने की दिशा में व्यापक पहल की जाएगी। नगर बोर्ड की बैठक में शहर के पुराने व जर्जर मकानो को लेकर सख्त निर्णय की बात कही गई। वार्ड पार्षदों ने कहा कि जगह-जगह पर कई ऐसे जर्जर मकान है जो कभी भी गिर सकते हैं।

नोटिस भेजने पर सहमति जताई

इस पर यह निर्णय लिया गया कि वैसे मकानों को चिन्हित करते हुए मालिकों को नोटिस भेजने पर सहमति जताई गई।बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि लेखपाल तथा कनीय अभियंता के एक-एक पद के लिए विभागीय अनुशंसा की जाए। ताकि उनकी नियुक्ति हो सके। इस दौरान 11 पानी पंप ऑपरेटरो के आठ माह से बकाया वेतन का अविलंब भुगतान का निर्णय लिया गया। बैठक में स्थानीय विधायक कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव, कार्यपालक पदाधिकारी दीनानाथ सिंह समेत सभी वार्ड पार्षद मौजूद थे।

ये भी पढ़ें

Patna News: पटना के दो फेमस इलाकों के बीच तैयार होगा पैदल पथ, पाटलिपुत्र जंक्शन पहुंचना हो जाएगा आसान

Patna News: पटना के दो फेमस इलाकों के बीच बनेगी फोरलेन सड़क, अगले महीने से शुरू हो सकता है काम

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।