Jehanabad News: जहानाबाद स्टेशन ने रेलवे को कर दिया खुश, 1 साल में कर दिया बड़ा कमाल
Jehanabad News जहानाबाद स्टेशन ने 1 साल में रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रेलवे को खुश कर दिया है। दरअसल दानापुर रेल मंडल ने 100 ऐसे स्टेशनों की सूची जारी की है जिन्होंने रेलवे को जबरदस्त तरीके से फायदा पहुंचाया है। पटना गया रेलखंड पर सबसे अधिक राजस्व देने वाला स्टेशन जहानाबाद स्टेशन है। वहीं जहानाबाद कोर्ट हाल्ट 53वें नंबर पर है।
जागरण संवाददाता, जहानाबाद। Jehanabad News: दानापुर रेल मंडल ने अधिक राजस्व देने वाले 100 स्टेशनों की सूची जारी की है, जिसमें जहानाबाद 20वें नंबर है। लेकिन, पटना गया रेलखंड पर सर्वाधिक राजस्व देने वाला जहानाबाद स्टेशन है। एक साल की समयावधि में जहानाबाद स्टेशन से आरक्षित व अनारक्षित टिकट बिक्री से आठ करोड़ 85 लाख 50 हजार 151 रुपये की कमाई हुई है।
जहानाबाद कोर्ट हाल्ट 53वें नंबर पर है। यहां से रेलवे को टिकट बिक्री में 38 लाख 29 हजार 335 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। पटना-गया रेलखंड का तरेगना स्टेशन 27वें नंबर पर है। इस स्टेशन से तीन करोड़ 67 लाख 36 हजार 320 रुपये की कमाई रेलवे को हुई है।
पहले नम्बर पर पटना जंक्शन है, जिसने छह अरब 89 करोड़ 91 लाख 2529 रुपये की कमाई की है। दूसरे नंबर पर दानापुर, तीसरे नंबर पर राजेंद्र नगर टर्मिनल, चौथे नंबर पर पाटलिपुत्र व पांचवें नंबर पर आरा जंक्शन है। इसके बाद बक्सर, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, झाझा, जमुई और 12 में नंबर पर पटना साहिब है। इससे नीचे दीदारगंज, राजगीर, लखीसराय जंक्शन हाथीदह, बाढ़, डुमरांव और 19वें नंबर पर बिहारशरीफ है।
20वें नंबर पर जहानाबाद स्टेशन है, जहां से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या 44 लाख 78 हजार 47 है। बता दें कि करीब 24 करोड़ की लागत से जहानाबाद स्टेशन का नवनिर्माण कार्य शुरू किया गया है। इसके लिए पुराने भवन को तोड़ा जा चुका है। इसी साल दिसंबर माह तक कार्य पूरा करने का समय निर्धारित है।ये भी पढ़ें
Bihar Train News: दानापुर मंडल के 8 स्टेशनों पर होगा फेमस ट्रेनों का ठहराव, पढ़ें सभी गाड़ियों की लिस्ट यहां
Mokama Howrah Express: मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस की टाइमिंग में बदलाव, ढाई घंटा कम लगेगा समय; पढ़ें नया टाइम-टेबल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।