JP Nadda : 'आईएनडीआईए मजबूर गठबंधन', BJP अध्यक्ष ने जहानाबाद में विपक्ष को जमकर घेरा; गरीबों के बारे में कही ये बात
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जदयू प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा करने के लिए जहानाबाद पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने विपक्ष को जमकर घेरा। एनडीए मजबूत गठबंधन की सरकार है। जबकि आईएनडीआईए मजबूर गठबंधन है। उन्होंने कहा कि 3500 किलोमीटर एनएच बनाए गए गांव में पक्की सड़क व बिजली भी पहुंची। उन्होंने कहा कि पीएम सूर्य बिजली योजना से सभी के घरों के बिजली बिल जीरो हो जाएंगे।
जागरण संवाददाता, जहानाबाद।BIhar Politics News भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को जहानाबाद पहुंचे। यहां उन्होंने जमकर विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के विकसित भारत संकल्प में जहानाबाद की भी मजबूत भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने अबकी बार 400 पार का नारा दिया।
उन्होंने कहा कि एनडीए मजबूत गठबंधन की सरकार है। जबकि आईएनडीआईए मजबूर गठबंधन है। जेपी नड्डा जहानाबाद के गांधी मैदान में जदयू (JDU) प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि 10 साल पहले जाति धर्म के तुष्टिकरण की नीति थी।
किसानों को 6000 रुपये किसान सम्मान मिल रहा- जेपी नड्डा
उन्होंने कहा कि अब मोदी के नेतृत्व में विकासवाद की नीति है। सबका साथ सबका विकास का नारा देकर जो कहा वह किया। देश की अर्थव्यवस्था 12वें स्थान से पांचवें स्थान पर पहुंच गई। मोदी के नेतृत्व में गरीबों को ताकत मिली, महिला का सशक्तिकरण हुआ है। किसानों को 6000 रुपये किसान सम्मान मिल रहा।उन्होंने कहा कि 40 लाख गरीबों को पक्का मकान और 8 करोड़ 70 लाख गरीब परिवार को 5 किलो मुफ्त में राशन मिल रहा है। पीएम सूर्य बिजली योजना से अब सभी के घरों के बिजली बिल जीरो हो जाएंगे। देश के 50 करोड़ परिवार को आयुष्मान कार्ड बनाकर 5 लाख तक इलाज की सुविधा प्रदान की गई है।
उन्होंने कहा कि 3500 किलोमीटर एनएच बनाए गए, गांव में पक्की सड़क व बिजली भी पहुंची। सभा को बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी संबोधित किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।