अब बंदूकों के लिए नहीं... पढ़ाई के लिए गिरवी रखे जाते हैं गहने, जानें जहानाबाद के सिकरिया गांव की कहानी
जहानाबाद जिले के सिकरिया गांव का नाम प्रमुख रूप से नक्सली आंदोलन को लेकर लिया जाता है। 80-90 के दशक में इस गांव में किसान और मजदूरों के बीच खूनी खेल में रक्तरंजित हुआ था। यहा गांव जहानाबाद और पटना जिले के सीमा पर स्थित है लेकिन मौजूदा समय में गांव की पूरी तस्वीर पूरी तरह से बदल चुकी है। पढ़ें सिकरिया गांव की कहानी।
जागरण संवाददाता, जहानाबाद। Jehanabad Sikariya Village Story: प्रदेश में जब भी नक्सली आंदोलन की बात आती है तो जहानाबाद जिले के सिकरिया गांव का नाम प्रमुख रूप से लिया जाता है। जहानाबाद और पटना जिले के सीमा पर स्थित यह गांव किसान और मजदूर के बीच खूनी संघर्ष में 80-90 के दशक तक रक्तरंजित रहा।
अब गांव की पूरी तस्वीर बदल चुकी है। विकास की बयार में पुराने सभी दाग मिट गए। पत्नी का आभूषण बेचकर या गिरवी रखकर हथियार खरीदने वाले लोग अब अपने बेटों की पढ़ाई के लिए नौबत आने पर गहने बेचते या गिरवी रखते हैं। यही वजह है कि गांव के 50 से ज्यादा युवा इस समय नौकरीपेशा में हैं।
80 के दशक के हालात
80 के दशक की शुरुआत में यहां किसान और मजदूरों के बीच नफरत की खाई बढ़ने लगी थी, जो 1986 तक हिंसक हो गई। उसके बाद हत्याओं का दौर शुरू हो गया, जो 1992- 93 तक चला। इस अवधि में दोनों पक्ष से हिंसा प्रति हिंसा में क्रमवार कुल 34 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।खूनी संघर्ष में लोग अपने घर की महिलाओं के जेवरात बेचकर हथियार खरीदने लगे थे। 600 घर की आबादी वाले इस गांव से लोगों का पलायन शुरू हो गया था। किसी भी चुनाव में आम लोग डर से मत देने बूथों पर नहीं जाते थे। घरों में दुबके रहते थे।
इसी गांव से हुई थी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत
कुछ वर्ष बाद सरकार बदली तो गांव की तस्वीर भी बदलने लगी। सूबे में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत इसी गांव से हुई थी। इसी गांव के विकास के माध्यम से पूरे प्रदेश में संदेश देने की पहल शुरू हुई। जिला प्रशासन की कई योजनाएं धरातल पर उतरी।सबसे पहले युवाओं में भटकाव रोकने के लिए कंप्यूटर शिक्षा केंद्र का संचालन किया गया। गांव के पुराने होम्योपैथिक अस्पताल को आधुनिक रूप देते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में विकसित किया गया। थाना खुला। गांव में बाजार समिति के गठन की प्रक्रिया शुरू हुई।
धीरे-धीरे गांव के लोग भी इस बात को महसूस करने लगे कि हिंसा प्रतिहिंसा समस्या का समाधान नहीं है। सुरक्षा का एहसास हुआ तो लोग बढ़ चढ़कर मतदान में हिस्सा लेने लगे। गांव में तीन बूथ है और वोटरों की संख्या 2800 है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।