Move to Jagran APP

बिहार में शराब का मुख्य सप्लायर अरवल से गिरफ्तार, एक करोड़ की शराब जब्त; दो सहयोगी और ट्रक चालक भी पकड़ाए

Sharab Mafia Arrested In Arwal With Liqour Worth One Crore अरवल पुलिस ने शनिवार की रात बड़ी कामयाबी हासिल की है। 2018 से बिहार के विभिन्न जिलों में शराब की सप्लाई कर रहे मुख्य सरगना को एक ट्रक शराब के साथ धर दबोचा है।

By shiv kumar mishraEdited By: Prateek JainUpdated: Mon, 12 Jun 2023 12:58 AM (IST)
Hero Image
शराब का मुख्य सप्लायर अरवल से गिरफ्तार, एक करोड़ की शराब जब्त; दो सहयोगी और ट्रक चालक भी पकड़ाए
अरवल, जागरण संवाददाताअरवल पुलिस ने शनिवार की रात बड़ी कामयाबी हासिल की है। 2018 से बिहार के विभिन्न जिलों में शराब की सप्लाई कर रहे मुख्य सरगना को एक ट्रक शराब के साथ धर दबोचा है।

ट्रक से 778 कार्टन से 6922 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत एक करोड़ बताई गई है। एक नई स्कॉर्पियो भी जब्त की गई है।

औरंगाबाद का रहने वाला है शराब माफिया राजेश

शराब माफिया राजेश कुमार गुप्ता औरंगाबाद जिले के रफीगंज का निवासी है, उसके सहयोगी औरंगाबाद के चंदौली निवासी मनोज कुमार व रफीगंज के बोसू कुमार और ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया गया है।

एसपी मो. कासिम ने बताया कि गिरफ्तार शराब माफिया राजेश कुमार गुप्ता 2018 से बिहार के अलग-अलग जिलों में शराब की सप्लाई कर रहा था।

इसके खिलाफ सूबे के कई जिलों में शराब अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं। प्रारंभिक पड़ताल में उसपर रफीगंज, बाराचट्टी, हसपुरा, बेगूसराय जिले में केस दर्ज होने की जानकारी मिली है। अन्य जिलों में भी उसका आपराधिक रिकार्ड खंगाला रहा है।

पुलिस ने सूचना मिलने पर चलाया वाहन चेकिंग अभियान

एसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शराब की बड़ी खेप पंजाब से पटना ले जाने की तैयारी है। पटना-औरंगाबाद एनएच-139 पर डीएसपी राजीव रंजन के नेतृत्व में सदर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने वाहन जांच अभियान शुरू किया।

इसी बीच शराब लदे ट्रक काे एस्‍कॉर्ट कर रही एक स्कॉर्पियो पुलिस को देखकर पटना की ओर भागने लगी। पुलिस के पीछाकर पटना के रानी तालाब थाना क्षेत्र से स्कॉर्पियो को पकड़ लिया। उसपर सवार तीन लोगों को दबोचा गया। पूछताछ में तीनों ने बताया कि शराब लदा ट्रक एनएच 139 पर कोरियम चौकी के पास खड़ा कर ड्राइवर फरार हो गया है।

लग्‍जरी गाड़ी का ऐसे करते थे इस्‍तेमाल 

पुलिस रानी तालाब से लौटकर अरवल आई और एनएच किनारे से ट्रक को जब्त कर लिया। ट्रक चालक कैलाश विष्णोई को औरंगाबाद के जम्होर थाना के सहयोग से अनुग्रह नारायण स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया। वह औरंगाबाद के चेनारी सेरवा का रहने वाला है।

गिरफ्तार शराब माफिया ने पूछताछ में बताया कि वे लोग ट्रक के आगे-आगे लग्जरी गाड़ी से चलते थे, ताकि किसी को शक न हो। चालक से वॉट्सऐप से बात कर लोकेशन बताते थे।

शनिवार की रात जैसे ही पुलिस पर नजर पड़ी तो चालक को अलर्ट कर दिया और वह ट्रक सड़क किनारे लगाकर फरार हो गया था। पंजाब से शराब की खेप मंगवा कर बिहार के विभिन्न जिलों में सप्लाई करता था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।