आजादी पाने के लिए कई महापुरुषों ने दी थी अपनी जान की आहुति
जहानाबाद। मानस इंटरनेशनल में आजादी का अमृत महोत्सव पर निबंध एवं पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दक्षिणी के परिसर में देश के 75वें स्वतंत्र दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्था के सचिव डा. अरुण कुमार सिन्हा ने किया।
जहानाबाद। मानस इंटरनेशनल में आजादी का अमृत महोत्सव पर निबंध एवं पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दक्षिणी के परिसर में देश के 75वें स्वतंत्र दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्था के सचिव डा. अरुण कुमार सिन्हा ने किया। सचिव ने कहा कि देश के 75 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के माध्यम से उन लोगों को धन्यवाद देने का एक प्रयास है जिसके कारण हम स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं। यह याद करने का समय है कि स्वतंत्रता को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। शहीदों एवं महापुरुषों ने इसे प्राप्त करने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। हम महात्मा गांधी, सरदार बल्लभ भाई पटेल, पंडित जवाहरलाल नेहरू, भगत सिंह चंद्रशेखर आजाद, खुदीराम बोस के चरणों में अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।
निदेशक निशांत रंजन ने कहा कि किसी राष्ट्र का भविष्य तभी उज्जवल होता है जब वह अपने अतीत के अनुभवों को विरासत के गर्भ से पल पल जुड़ा रहता है। भारत के पास गर्व करने के लिए समृद्ध ऐतिहासिक चेतना और संस्कृति विरासत का अथाह भंडार है। प्राचार्य मृत्युंजय कुमार ने कहा कि हम सभी का सौभाग्य है कि हम आजाद भारत के इन ऐतिहासिक कालखंड के साक्षी बन रहे हैं जिसमें भारत उन्नति की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। अमृत महोत्सव के अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा निबंध प्रतियोगिता, पेंटिग, रंगोली, अशोक चक्र प्रदर्शनी, एवं राष्ट्रगान आदि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को रणधीर कुमार, राकेश कुमार, राजीव रंजन, विनय कुमार, शंभू कुमार, रवि कुमार, योगेंद्र कुमार, चंदन कुमार, उज्ज्वल कुमार सिंह, अमित कुमार, अनुराग, एसके पांडे, मो. सलीक, अविनाश कुमार आदि ने भी अपने अपने विचार रखें। समापन राष्ट्रगान से किया गया।