Jahanabad News: खूंटा गाड़ने के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, नौ लोग जख्मी
खूंटा गाड़ने के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसमें नौ लोग जख्मी हो गए हैं। पुलिस ने घटनास्थल पंहुच कर स्थिति को नियंत्रित किया तथा सभी घायलों को हुलासगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। दोनों पक्षों द्वारा अभी तक थाना में आवेदन नहीं दिया गया है। दोनों पक्षों के लोग लाठी डंडे के साथ आमने-सामने हो गए।
By ranjeet bhartiyeEdited By: Mukul KumarUpdated: Mon, 27 Nov 2023 12:49 PM (IST)
संवाद सहयोगी, हुलासगंज (जहानाबाद)।
सरकारी जमीन पर खूंटा गाड़ने को लेकर केउर गांव के पोखर पर टोले में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई, जिसमें दोनों पक्षों के कुल नौ लोग घायल हो गए। पुलिस ने घटनास्थल पंहुच कर स्थिति को नियंत्रित किया तथा सभी घायलों को हुलासगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
22 लीटर देसी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
अरवल के कलेर में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए गए छापेमारी अभियान के तहत मेहंदिया पुलिस ने सोहसा घाट के समीप से 22 लीटर देसी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र के सोहसा गांव निवासी सुरेंद्र पासवान तथा नागेंद्र पासवान के रूप में हुई है।
पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मेहन्दिया थाना क्षेत्रान्तर्गत सोहसा घाट के पास कुछ व्यक्ति देसी शराब बना रहे हैं।
मेहंदिया थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक, एसआई एवं मेहन्दिया थाना सशस्त्र बलों के साथ सोहसा घाट पर छापामारी की गई, जिसमें दो व्यक्तियों को कुल 22 लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।साथ ही कुल 5000 लीटर जावा महुआ भी विनष्ट किया गया। उन्होंने बताया कि दोनों गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है ।
यह भी पढ़ें- बैरक में बंद बाइक चोर ने जीआरपी जवान को अकेला पाकर चाकू से सिर और चेहरे पर कर दिया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीरयह भी पढ़ें- आज किंजर पुनपुन सीढ़ी घाट पर जलाए जाएंगे पांच हजार मिट्टी के दीये, जगमगा जाएगा घाट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।