Move to Jagran APP

Bihar Politics: 'जो भी विभाग राजद के पास थे...', RJD-JDU के बीच कलह की नई वजह सामने आई, जदयू नेता ने बता दी असली बात

Bihar Politics महागठबंधन से अलग होने के बाद जदयू लगातार राजद पर हमलावर है। जदयू के विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री बार-बार राजद को भ्रष्टाचार व अपराध पर सरकार की जीरो टालरेंस नीति से अवगत कराते रहे लेकिन वे लोग बाज नहीं आ रहे थे। इस कारण एक बार पुनः राजद से अलग होने में हमलोगों ने प्रदेश की भलाई समझी।

By Jagran News Edited By: Mukul KumarUpdated: Thu, 15 Feb 2024 10:33 AM (IST)
Hero Image
बिहार के सीएम नीतीश कुमार और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव
संवाद सहयोगी, रतनी फरीदपुर (जहानाबाद)। Bihar Political News In Hindi जदयू के विधान पार्षद नीरज कुमार  (Neeraj Kumar) ने कहा कि जब-जब जदयू (JDU) ने राजद (RJD) के साथ गठबंधन किया, तब-तब प्रदेश में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई और विभागों से भ्रष्टाचार की दुर्गंध आने लगी। यही कारण रहा कि राजद से अलग होकर जदयू ने पुनः भाजपा (BJP) के साथ सरकार बनाई है।

नीरज ने यह बात जहानाबाद के जिला अध्यक्ष शशि भूषण उर्फ गोपाल शर्मा के गांव सेशम्बा में कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बार-बार राजद को भ्रष्टाचार व अपराध पर सरकार की जीरो टालरेंस नीति से अवगत कराते रहे, लेकिन वे लोग बाज नहीं आ रहे थे।

इस कारण एक बार पुनः राजद (RJD) से अलग होने में हमलोगों ने प्रदेश की भलाई समझी। मुख्यमंत्री को बिहार के विकास की चिंता है, जबकि राजद को केवल पैसा बनाने की चिंता रहती है। जो भी विभाग राजद के पास था, उससे भ्रष्टाचार की बू आ रही थी।

लोस चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर लगाना होगा जोर

लोकसभा चुनाव का बिगुल अभी नहीं बजा है। पर राजनीतिक हलचल तेज है। सभी दल के लोग चुनाव में बेहतर प्रदर्शन की राजनीति बनाने में जुट गए हैं। चुनाव आयोग निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने की आवश्यक तैयारी कर रही है।

जहानाबाद लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाना चुनाव आयोग की सबसे बड़ी मुहिम होगी। दरअसल, इस संसदीय क्षेत्र में मतदान प्रतिशत में लगातार गिरावट चिंता का विषय है। पिछले दो लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की कम दिलचस्पी सामने आ चुकी है।

मतदान प्रतिशत का यह आंकड़ा बेहतर नहीं

2014 के लोकसभा चुनाव में इस संसदीय क्षेत्र में 57.04 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। 2019 के लोकसभा चुनाव में मात्र 51.76 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट दिया। 2014 के लोकसभा चुनाव में 59 प्रतिशत पुरुष तथा 54 प्रतिशत महिला मतदाता लोकतंत्र के महापर्व में शामिल हुए थे।

2019 में 53 प्रतिशत पुरुष तथा 49 प्रतिशत महिला मतदाताओं द्वारा वोट डाले गए थे। मतदान प्रतिशत का यह आंकड़ा बेहतर नहीं है। लोकतंत्र के हित में इसे और बढ़ाने की जरूरत है।

सभी प्लस टू स्कूलों में लोकतंत्र पाठशाला की तैयारी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनाव आयोग ने अधिक से अधिक वोटिंग के लिए खास रणनीति बनाई है। जागरूकता के लिए जिले के सभी प्लस टू स्कूल में लोकतंत्र पाठशालाएं संचालित करने की पहल की जा रही है। चुनाव पाठशाला मतदान केंद्र स्थल पर लगेगी।

पाठशालाओं का गठन मतदान केंद्र भवनों के स्तर पर किया गया

इन पाठशालाओं का गठन मतदान केंद्र भवनों के स्तर पर किया गया है। चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को मतदाता शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने को भी कहा गया है।

इसके लिए निर्वाचन विभाग की ओर से जीविका परियोजना के साथ उच्च स्तरीय बैठक कर सहयोग प्राप्त करने के लिए सहमति जताई गई है। मतदाताओं को जागरूक करने के अन्य माध्यमों को भी चुनाव आयोग अपनाने जा रही है।

दीवाल लेखन, जागरूकता रैली तथा प्रचार प्रसार के अन्य माध्यमों से लोगों को यह समझाया जाएगा कि हर एक वोट जरूरी है। चुनाव के दिन सबसे पहले मतदान करें उसके बाद कोई काम।

यह भी पढ़ें-

Tejashwi Yadav नहीं, RJD के इन नेताओं से परेशान थे Nitish Kumar! मांझी ने अंदर की बात बताकर रख दी ये डिमांड

आज औरंगाबाद से सासाराम जाएंगे राहुल गांधी, तेजस्‍वी भी होंगे साथ; सीट शेयरिंग पर हो सकती है चर्चा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।