Move to Jagran APP

पीजी रेलखंड पर एक जोड़ी ट्रेन रद

पटना- गया रेलखंड में आगामी 27 मई से एक जोड़ी ट्रेन रद कर दी गई है।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 25 May 2021 04:53 PM (IST)
Hero Image
पीजी रेलखंड पर एक जोड़ी ट्रेन रद

जागरण संवाददाता, जहानाबाद

पटना- गया रेलखंड में आगामी 27 मई से एक जोड़ी ट्रेन रद कर दी गई है। इस रेलखंड पर पूर्व से ही एक जोड़ी पैसेंजर तथा एक जोड़ी एक्स्प्रेस ट्रेन को अगले आदेश तक रद कर दिया गया है।

स्थानीय स्टेशन प्रबंधक जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि सुबह 9.15 में पटना से खुलने वाली 03275 मेमू स्पेशल पैसेंजर ट्रेन तथा गया से दोपहर 12.45 में खुलने वाली 03276 मेमू स्पेशल पैसेंजर ट्रेन को 27 मई से रद कर दिया गया है। इस रेलखंड में कुछ ट्रेनों का परिचालन बंद किए जाने का मुख्य रूप से दो कारण बताए जाते हैं। इस रेलखंड में यात्रियों का टोटा हो गया है। कोरोना संक्रमण को लेकर यात्री ट्रेन से सफर करना मुनासिब नहीं समझ कर रहे हैं। बहुत ही जरूरी काम रहने पर ही लोग आ जा रहे हैं। परिणामस्वरूप रेल प्रशासन को राजस्व की हानि हो रही है। रेल सूत्रों ने बताया कि केवल जहानाबाद रेलवे स्टेशन से पहले 60 से 70 हजार रूपये की टिकट कटते थे। लेकिन संक्रमण को लेकर महज 20 से 25 हजार रुपये की हीं टिकट कटने रहे हैं। यही हाल सभी स्टेशनों का है। दूसरी ओर इस रेलखंड में चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को स्पेशल पैसेंजर ट्रेन का नाम दिया गया है और टिकट दर 10 रूपये के बदले 30 रूपये कर दिया गया। वह भी स्पेशल ट्रेन सभी हाल्ट पर रूकती भी नहीं है। ग्रामीण क्षेत्र में ही हाल्ट बने हुए हैं। लॉकडाउन के कारण सवारी बसों को भी बंद कर दिया गया है। ऐसी स्थिति में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को शहर में जरूरी काम से आने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।