Jehanabad News: गलत खानपान और वायु प्रदूषण से बढ़ रहे इन खतरनाक बिमारियों के मरीज, बचाव को लेकर डॉक्टरों ने दी ये सलाह
जहानाबाद में बढ़ रहे गैर संचारी रोगियों की संख्या का कारण गलत खानपान के साथ खेतों में अंधाधुंध प्रयोग हो रहे उर्वरक व रसायन और बढ़ रहा वायु प्रदूषण है। आलम यह है कि सरकारी अस्पताल में ब्लड प्रेशर के 26 हजार 407 डायबिटीज के 19 हजार 928 दमा के 1 हजार 149 दिल की बीमारी के 105 कैंसर के 11 सहित कई बीमारियों के मरीजों का इलाज जारी है।
जागरण संवाददाता, अरवल। खानपान में बदलाव और खेतों में अंधाधुंध प्रयोग हो रहे उर्वरक और रसायन के साथ बढ़ रहे वायु प्रदूषण के कारण जिले में गौर संचारी रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
सरकारी अस्पताल में ब्लड प्रेशर के 26 हजार 407, डायबिटीज के 19 हजार 928, दमा के एक हजार 149, दिल की बीमारी के 105,कैंसर के 11, हार्ट अटैक के 17 और किडनी रोग के सात मरीजों का इलाज चल रहा है। पिछले कुछ सालों में हाइपरटेंशन, शुगर, दमा और दिल की बीमारी के मरीज बढ़े हैं।
डॉक्टर ने दी ये सलाह
गैर संचारी रोग विशेषज्ञ डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में शिविर लगाकर लोगों की जांच की जाती है। बीमारी की पहचान होने पर मुफ्त इलाज की व्यवस्था की जाती है। बीमारी बढ़ने के कई कारण हैं।लोगों को खान-पान में पोषक तत्वों को शामिल करना चाहिए। योग, मेहनत करने से शरीर से पसीने के साथ कई तरह के दूषित चीज बाहर निकलते हैं, जिससे इन रोगों के होने की संभावना कम रहती है।
प्लास्टिक है कैंसर का कारक
कैंसर विशेषज्ञ डॉ अर्पणा चीत्रांश और मुस्कान सिंह ने कहा कि जिले में कैंसर रोगियों की पहचान के लिए शिविर लगाकर स्क्रीनिंग की जा रही है। अब तक कैंसर के 26 संदिग्ध मरीज मिले हैं, जिसमें 11 लोगों में कैंसर पाया गया, जिनका इलाज चल रहा है। शुरुआत में पता लग जाने पर कैंसर ठीक हो सकता है।प्लास्टिक में रखा खाना, वायु प्रदूषण, गलत खानपान और नशा नही करना चाहिए। शरीर पर किसी भी तरह के दाग या गांठ उभरने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।