Move to Jagran APP

Bihar Police Van Accident: समस्तीपुर से चुनाव कराकर कर लौट रही पुलिस वैन दुर्घटनाग्रस्त, 21 महिला सिपाही जख्मी

रोहतास जिला के पुलिसकर्मी समस्तीपुर से मतदान कराकर वापस लौट रहे थे। समस्तीपुर के मोहनपुर विद्यालय से एक साथ-साथ कई गाड़ियां निकली। चार गाड़ियां आगे थी और तीन गाड़ियां पीछे चल रही थी जिसमें दो महिला पुलिस कर्मियों की गाड़ी आगे थी और एक पुरुष पुलिस कर्मियों की गाड़ी पीछे थी। मेहंदिया के समीप ओवरटेक करने के दौरान ट्रक ने पीछे से पुलिस कर्मियों की गाड़ी में टक्कर मार दी।

By Abhishek kumar Edited By: Rajat Mourya Published: Tue, 14 May 2024 07:38 PM (IST)Updated: Tue, 14 May 2024 07:38 PM (IST)
समस्तीपुर से चुनाव कराकर कर लौट रही पुलिस वैन दुर्घटनाग्रस्त, 21 महिला सिपाही जख्मी

संवाद सूत्र, अरवल। Bihar Police Van Accident मेहंदिया थाना क्षेत्र में पटना-औरंगाबाद एनएच-139 पर मंगलवार की दोपहर समस्तीपुर से चुनाव कराकर लौट रही पुलिस की गाड़ी को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में रोहतास जिला पुलिस बल की 15 महिला सिपाही और छह प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर घायल हो गए।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 की गाड़ी ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर में भर्ती कराया। साथ ही मेहंदिया थाने की पुलिस को घटना की सूचना दी। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया।

रोहतास जिला के पुलिसकर्मी समस्तीपुर से मतदान कराकर वापस रोहतास लौट रहे थे। समस्तीपुर जिला के मोहनपुर विद्यालय से एक साथ-साथ कई गाड़ियां निकली।

चार गाड़ियां आगे थी और तीन गाड़ियां पीछे चल रही थी, जिसमें दो महिला पुलिस कर्मियों की गाड़ी आगे थी और एक पुरुष पुलिस कर्मियों की गाड़ी पीछे थी।

मेहंदिया के समीप ओवरटेक करने के दौरान ट्रक ने पीछे से पुलिस कर्मियों की गाड़ी में टक्कर मार दी।

ये पुलिस कर्मी हुए घायल

घटना में महिला प्रशिक्षु दरोगा काजल कुमारी, सुजाता कुमारी, स्वाति कुमारी, प्रिया कुमारी, रूपम कुमारी, और जया भारती जख्मी हुई है। रोहतास जिला बल की महिला जवान पुष्पा कुमारी, निकिता कुमारी, मोनिका कुमारी, माला कुमारी, पूजा कुमारी, वर्षा रानी, रानी गीतांजलि, बिंदु कुमारी, शालू कुमारी, फूलमाला कुमारी, कुमारी राजनंदनी, रीता कुमारी, रेणु कुमारी प्रियंका कुमारी और गीता कुमारी जख्मी हुई है।

दो महिला दरोगा काजल कुमारी और प्रिया कुमारी गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों को सदर अस्पताल अरवल रेफर किया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद हेडक्वार्टर डीएसपी पवन कुमार सिंह कलेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और घायल महिला जवानों का हाल-चाल जाना।

मेहंदिया थानाध्यक्ष राहुल अभिषेक ने बताया फरार ट्रक चालक की गिरफ्तारी के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगाल रही है।

ये भी पढ़ें- Madhubani Lok Sabha Seat: कांग्रेस-राजद ने यादव तो भाजपा ने ब्राह्मण चेहरे पर कभी नहीं लगाया दांव

ये भी पढ़ें- Lalu Yadav को बड़ा झटका, कद्दावर नेता ने थामा JDU का दामन; Rohini Acharya की बढ़ेगी टेंशन?


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.