Move to Jagran APP

Rohini Acharya: 'लालू यादव की टूरिस्ट बेटी...', भरी सभा में ये क्या बोल गए सम्राट; चिराग भी थे मौजूद

गांधी मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए राजग नेताओं ने मोदी सरकार की जमकर तारीफ की। लगे हाथ राजद शासनकाल और लालू परिवार पर जमकर हमला भी बोला। सम्राट चौधरी ने कहा आधी आबादी को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया। जबकि लालू राज में आरक्षण की परिभाषा सिर्फ परिवारवाद है। उन्होंने सारण से चुनाव लड़ रहीं रोहिणी आचार्य पर भी निशाना साधा।

By dheeraj kumar Edited By: Rajat Mourya Published: Thu, 09 May 2024 04:04 PM (IST)Updated: Thu, 09 May 2024 04:04 PM (IST)
'लालू यादव की टूरिस्ट बेटी...', भरी सभा में ये क्या बोल गए सम्राट; चिराग भी थे मौजूद

जागरण संवाददाता, जहानाबाद। Samrat Choudhary On Rohini Acharya जहानाबाद लोकसभा सीट से गुरुवार को जदयू प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन सभा में शामिल होने के लिए उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा, सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के उपेंद्र कुशवाहा पहुंचे।

गांधी मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए राजग नेताओं ने मोदी सरकार की जमकर तारीफ की। लगे हाथ राजद शासनकाल और लालू परिवार पर जमकर हमला भी बोला। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि मोदी-नीतीश की डबल इंजन की सरकार में गरीबों का विकास हुआ है। करोड़ों गरीबों को पक्का मकान मिला।

उन्होंने कहा, आधी आबादी को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया। जबकि लालू राज में आरक्षण की परिभाषा सिर्फ परिवारवाद है। लालू के बाद उनकी पत्नी मुख्यमंत्री बनीं, बाद में उनका बेटा डिप्टी सीएम, मंत्री तथा बेटी सांसद बनी। अब टूरिस्ट बेटी भी चुनावी मैदान में हैं।

'केंद्र में मोदी की मजबूत सरकार है'

उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी की मजबूत सरकार है। 56 इंच सीना वाले पीएम हैं, जिन्होंने रूस के युद्ध को रोककर यूक्रेन में फंसे युवाओं को अपने देश सुरक्षित लाया। डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने श्रीबाबू का बिहार बताकर अपने भाषण की शुरुआत की।

'माई समीकरण के बाद अब...'

विजय सिन्हा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार में सबका साथ सबका विकास हो रहा है। पहले जहानाबाद में जंगलराज व जातीय संघर्ष होता था अब विकास की बयार बह रही है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कि जात के नाम पर नहीं विकास के नाम पर वोट करें। माई समीकरण के बाद अब बाप समीकरण भी आया है, लेकिन कोई काम नहीं कर रहा।

चिराग पासवान की मोदी सरकार की तारीफ

चिराग पासवान ने कहा कि मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को सुधार कर 12 से पांचवें पायदान पर ला दिया। गरीबों के कल्याण की कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। पक्का घर, मुफ्त राशन, नल जल, बिजली पानी आदि सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। आधी आबादी एवं एससी एसटी को आरक्षण देकर पंचायती राज से लेकर नौकरी में अवसर दिया।

जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी व राज्यसभा सदस्य संजय झा ने कहा कि बिहार में पिछले तीन चरण में हुए लोकसभा चुनाव में एनडीए की लहर बही है। यहां तीर दबेगा तो दिल्ली में कमल खिलेगा। नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।

डिप्टी सीएम तारकेश्वर सिंह व उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जदयू प्रत्याशी को जीताकर मोदी सरकार को मजबूती प्रदान करें। आइएनडीआइए गठबंधन देश को विनाश की ओर ले जा रहे हैं जबकि एनडीए गठबंधन देश को विकास की ओर ले जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'PM Modi का भाव गिरा...' ये क्या बोल गए नीतीश कुमार के फेमस विधायक, सियासी हलचल तेज

ये भी पढ़ें- उजियारपुर लोकसभा सीट: जाति का गणित तय करेगा जीत, सेंधमारी पर टिकी उम्मीद


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.