हजरत बीबी कमाल के मजार पर सूफी महोत्सव आज
प्रखंड मुख्यालय में महान सूफी संत बीबी कमाल के मजार पर शुक्रवार को होने वाले सूफ ी।
जहानाबाद। प्रखंड मुख्यालय में महान सूफी संत बीबी कमाल के मजार पर शुक्रवार को होने वाले सूफी महोत्सव को लेकर जिलाधिकारी मनोज कुमार ¨सह एवं एसपी मनीष कुमार प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों के साथ संयुक्त ब्रि¨फग करते हुए कहा कि अत्यधिक भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी निर्धारित समय पर समारोह स्थल पर तैनात रहेंगे। दोनों अधिकारियों ने कहा कि सूफी संगीतमय कार्यक्रम का उद्घाटन पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार द्वारा किया जाएगा। इसके लिए कार्यक्रम स्थल मध्य विद्यालय परिसर में सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। सूफी महोत्सव में शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में रहेंगे जबकि स्थानीय सांसद विधायक एवं पार्षदों की भी उपस्थिति रहेगी। डीएम ने इस कार्यक्रम को यादगार बनाने का निर्देश देते हुए कहा कि महोत्सव स्थल पर चिकित्सा व्यवस्था को लेकर सिविल सर्जन को आतुर वाहन के साथ चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया है। सफाई की जिम्मेदारी बीडीओ को एवं निर्वाध बिजली आपूर्ति के साथ पेयजल की व्यवस्था का निर्देश संबंधित विभागों के कार्यपालक अभियंता को दिया गया है। कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त संख्या में पानी टैंकर एवं वीआइपी तथा सार्वजनिक यूरिनल की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया है। 27 जगहों पर दंडाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। खासकर कार्यक्रम स्थल जाने वाले मोड़, काको पनिहास, बीआरसी भवन, मंच, दर्शक दीर्घा, ड्रॉप गेट आदि जगहों पर इसकी प्रतिनियुक्ति की गई है। विधि व्यवस्था का संपूर्ण प्रभार एसडीओ डॉ नवल किशोर चौधरी एवं एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव को सौंपी गई है। बैठक में डीडीसी रामरूप प्रसाद, एसडीओ डॉ नवल किशोर चौधरी सहित सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी उपस्थित थे।