Move to Jagran APP

'बिजली काटना विरोधियों की चाल', तेज प्रताप ने टॉर्च की रोशनी में दिया भाषण; कहा- सरकार आगे भी लोगों को नौकरी देगी

Tej Pratap Yadav वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव बिहार के अरवल जिले में शिक्षकों को संबोधित कर रहे थे। शाम का समय था तभी अचानक बिजली गुल हो गई। इसके बाद तेज प्रताप यादव को टॉर्च की रौशनी में भाषण देना पड़ा। उन्होंने कहा कि यह विरोधियों की चाल है।

By dheeraj kumarEdited By: Aysha SheikhUpdated: Fri, 03 Nov 2023 08:36 AM (IST)
Hero Image
'बिजली काटना विरोधियों की चाल', तेज प्रताप ने टॉर्च की रोशनी में दिया भाषण
जागरण संवाददाता, अरवल। जिले में गुरुवार को इंडोर स्टेडियम में बीपीएससी पास 943 शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण करने के लिए वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव पहुंचे।

नियुक्ति पत्र वितरण के बाद मंत्री शिक्षकों को संबोधित कर रहे थे। तब तक शाम ढल चुकी थी। रोशनी का इंतजाम था, पर अचानक बिजली गुल हो गई। ऐसा पांच बार हुआ। सभा में अंधेरा कायम हो गया।

मोबाइल की रोशनी में दिया भाषण

वहां मौजूद शिक्षक व पुलिसकर्मी अपने अपने मोबाइल में टॉर्च जलाकर अंधेरा दूर करने की कोशिश करते रहे। मंत्री ने मोबाइल की रोशनी में ही भाषण देना शुरू किया।

बिजली कटने को बताया विरोधियों की चाल

तेज प्रताप यादव बोले कि जब मैं भाषण देने मंच पर पहुंचा तो बिजली कट गई। इसमें आपका या सरकार का दोष नहीं है। यह विरोधियों की चाल है। ताकि सरकार का कार्यक्रम सफल न हो।

शिक्षकों को संबोधित करते मंत्री तेज प्रताप यादव

लाइट नहीं जानी चाहिए। लाइट नियमित रहनी चाहिए। नव नियुक्त शिक्षकों से कहा कि जो जिम्मेदारी आपको मिली है, उसका बेहतर तरीके से निर्वहन करें। यह एक शुरुआत है। सरकार आगे भी लोगों को नौकरी देने का काम करेगी।

ये भी पढे़ं -

Bihar Weather: पुरवा हवा ने बढ़ाया पटना सहित 23 शहरों का तापमान, कार्तिक महीने में हल्की गर्मी का एहसास

Jharkhand Weather: तापमान में आई गिरावट, सर्दी ने मौसमी बीमारियों को किया हावी; सुबह और शाम में ज्यादा ठंड का एहसास

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।