बिजली बिल देने का झंझट खत्म! पीएम सूर्य घर योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू, पढ़ें इससे जुड़ी डिटेल;
पीएम सूर्य घर योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके तहत डाक विभाग ने जिले में 2500 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया है। जिले के सभी डाकघरों में रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। इसके अलावा डाकिया बुलावे पर घर-घर जाकर भी रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं। अधिक से अधिक लोगों को योजना से जोड़ने की कोशिश की जा रही है।
जागरण संवाददाता, अरवल। पीएम सूर्य घर योजना के तहत डाक विभाग ने जिले में 2500 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया है। जिले के सभी डाकघरों में रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। इसके अलावा डाकिया बुलावे पर घर-घर जाकर भी रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं। सबसे अधिक प्रधान डाकघर के डाकिया ने अभियान चलाकर सूर्य घर योजना में रजिस्ट्रेशन किया है।
बिजली पर निर्भरता होगी कम
डाक अधीक्षक बीके दुबे ने बताया कि पीएम मुफ्त सूर्यघर योजना में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिये डाक विभाग ने अभियान चलाया है। जिसमे अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करने का लक्ष्य रखा गया है।
इस योजना में रजिस्ट्रेशन कराने वाले लोगो को सोलर पैनल और बैटरी अनुदान पर दिया जायेगा, जिससे लोगों को बिजली पर निर्भरता समाप्त होगी। घर के सारे बिजली उपकरण सोलर पैनल और बैटरी से चलेंगे और बिल भी नही देना होगा।
कैंप लगाकर भी होगा रजिस्ट्रेशन
किसी भी गांव में कोई जनप्रतिनिधि लोगों को एकत्र कर डाक अधीक्षक को सूचना देंगे तो वहां डाकिया को भेजकर एक जगह पर सभी का रजिस्ट्रेशन कर दिया जायेगा। किसी घर तक अगर डाकिया नहीं पहुंच पा रहा है तो वे लोग स्थानीय डाकिया को फोन कर बुला सकते हैं।
पीएम सूर्य घर योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए अरवल डाकघर में अलग काउंटर बनाये गये हैं। सभी शाखा डाकघरों में भी निशुल्क रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। सुबह आठ बजे से शाम सात बजे तक रजिस्ट्रेशन का कार्य किया जा रहा है, जहां उपभोक्ताओं के लिए अपना बिजली विपत्र व मोबाइल नम्बर देना आवश्यक है।
रजिस्ट्रेशन के बाद खपत के अनुसार सोलर प्लेट सेट उपलब्ध कराने के लिए अग्रतर कार्रवाई की जाएगी। एक किलोवाट का प्लेट लेने पर लगभग 60 हजार का खर्च होगा।
यह भी पढ़ें: Bihar News: स्कूल की कार बनी आग का गोला, लोगों के बीच मची भगदड़
यह भी पढ़ें: Tejashwi Yadav को इस लोकसभा सीट पर करना होगा गहन चिंतन, राजद नेताओं के Lalu को लिखे पत्र ने बढ़ा दी टेंशन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।