Move to Jagran APP

Bihar Crime News: हथियार के बल पर व्यवसायी से 36 हजार रुपये की लूट, छानबीन में जुटी दो थानों की पुलिस

Bihar Crime News दिनदहाड़े नकाबपोश अपराधियों द्वारा जनरल स्टोर व्यवसायी के साथ लूटपाट करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना की सूचना मिलते ही खैरा थानाध्यक्ष शशि भूषण कुमार एवं गरही थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। यह घटना जमुई जिले की है। अब पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।

By Sanjay Kumar Singh Edited By: Mukul Kumar Updated: Mon, 25 Mar 2024 03:00 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
संवाद सूत्र, खैरा (जमुई)। खैरा-गरही मुख्य मार्ग पर गिद्धेश्वर जंगल के समीप रविवार को दिनदहाड़े नकाबपोश अपराधियों द्वारा जनरल स्टोर व्यवसायी के साथ लूटपाट करने का मामला प्रकाश में आया है।

घटना की सूचना मिलते ही खैरा थानाध्यक्ष शशि भूषण कुमार एवं गरही थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। घटना के बाबत लूट के शिकार गरही गांव निवासी सोनू वर्णवाल ने बताया कि वह अपने जनरल स्टोर से 36 हजार रुपये लेकर बाइक से अपने महाजन के पास जमुई जा रहे थे। 

पहली बाइक रोकी, फिर पैसे लेकर फरार हो गए

इसी दौरान गिद्धेश्वर जंगल के समीप घात लगाए अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर उनकी बाइक रोकी और रुपये लेकर जंगल की ओर फरार हो गए। गरही थानाध्यक्ष अनिरुद्ध शास्त्री ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है।

चौक-चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है। जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी। बता दें कि गिद्धेश्वर जंगल अपराधियों का सेफजोन बन गया है। अक्सर अपराधी गिरोह के लोग जंगल में लूट की वारदात को अंजाम देते हैं।

यह भी पढ़ें-

Bihar Politics: ... तो इस वजह से कट गया मुजफ्फरपुर से अजय निषाद का टिकट, नए उम्मीदवार से BJP को क्या होगा फायदा?

Bihar Teacher News: ऐसी गलती भूलकर भी ना करें शिक्षक, वरना हाथ से चली जाएगी अच्छी-खासी नौकरी! सैलरी भी नहीं मिलेगी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।