Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

VIDEO: 'नहीं पहचान रहे हैं, सांसद को नहीं पहचानते हैं', गिद्धौर के बीडीओ पर गरमा गए जमुई के सांसद; जमकर फटकारा

Jamui News जमुई के सांसद और चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती उस समय बुरी तरह भड़क गए जब उन्हें गिद्धौर के बीडीओ ने पहचानने से इनकार कर दिया। इसके बाद क्या था सांसद महोदय बुरी तरह से तिलमिला गए और जमकर खरी-खोटी सुना दी। अरुण भारती रांची में उत्पाद सिपाही की दौर में जान गंवाने वाले मृतक के परिवार से मिलने पहुंचे थे।

By Manikant Singh Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Fri, 06 Sep 2024 09:26 AM (IST)
Hero Image
जमुई के सांसद फोन पर बात करते हुए (जागरण)

संवाद सहयोगी, जमुई। जिला के गिद्धौर प्रखंड के बीडीओ इंजीनियर सुनील कुमार ने सांसद को पहचानने से इनकार क्या किया कि चिराग पासवान के सांसद जीजा अरुण भारती  गुस्से से तिलमिला गए। अब सांसद और बीडीओ के बीच हुई बातचीत का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब हो वायरल हो रहा है।

मोबाइल फोन पर बीडीओ और सांसद की बातचीत ....

सांसद: हेलो..

बीडीओ: कौन...

सांसद: अरुण भारती बोल रहे हैं, नहीं पहचान रहे हैं..

बीडीओ: नहीं पहचान रहे हैं

अरुण भारती..सांसद बोल रहे हैं आपके, बीडीओ साहब जरा जानकारी अपनी दुरुस्त रखिए... गुस्से में सांसद ने फिर कहा जानकारी अपनी दुरुस्त रखिए..

बीडीओ: हा सर , हा सर ...

सांसद: हा तो अपनी जानकारी दुरुस्त रखिए...

बीडीओ: हमको लगा कि कोई गांव से बोल रहा है...

सांसद: गांव का,जब आपको बताया गया तो समझ नहीं आया...

बीडीओ: नहीं सर सुनाई नहीं पड़ा, सारी सर....

सांसद: ऐसा है आपको पता होगा, आपके ही, एरिया गंगरा के अजय सिंह के बेटे थे, गए थे झारखंड एक्साइज विभाग के दौड़ में जिसकी वहा मृत्यु हो गई है...

बीडीओ: हा सर, हा सर मालूम है...

सांसद: प्रशासन में इतना भी मानवता नहीं है कि एक बार आकार पीड़ित परिवार से मिल ले...

बीडीओ: सर मिल लेते हैं

सांसद: आपको मिलना चाहिए और उनको आश्वासन देना चाहिए की प्रशासन की तरफ से जो भी मदद हो आपको दी जाएगी....

बीडीओ: जी सर

सांसद: आपको हम निर्देशित कर रहे हैं, आप आकर पीड़ित परिवार से मिलेंगे...

बीडीओ: जी सर...

दरअसल, जमुई से लोजपा आर के सांसद अरुण भारती दो दिन के दौरे पर जमुई पहुंचे हैं। इसी दौरान सांसद पहुंचे गिद्धौर के गंगरा प्रखंड पीड़ित परिवार से मिलने। गंगरा गांव निवासी अजय सिंह के पुत्र गोविंद कुमार की झारखंड के गिरिडीह में उत्पाद सिपाही भर्ती दौड़ में भाग लेने के दौरान मौत हो गई थी। सांसद ने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिया।

Chirag Paswan: चिराग को संतुलित करने के लिए BJP बढ़ा रही है पारस का भाव, अंदर की कई बातें आईं सामने

Bihar Politics: इधर चिराग बने राष्ट्रीय अध्यक्ष तो उधर चाचा पारस ने भी चल दी नई चाल, नए दांव से सियासत हुई तेज

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर