'कहां बुलाता है रे बोल, वहीं आकर मारेंगे गोली...', बिहार में डॉक्टर के बिगड़े बोल; वायरल हुआ ऑडियो
ABPV नेता ने बताया कि दो दिन पूर्व उन्होंने रेफरल अस्पताल की कुव्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर रेफरल प्रभारी को फोन किया था जिसमें उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। इसके बाद उन्होंने मामले की सूचना सीएस को दी। इसके बाद रेफरल प्रभारी से उनकी फोन पर बातचीत हुई। इसी दौरान प्रभारी आग बबूला हो गए और अपना आपा खो बैठे तथा भद्दी बद्दी गालियां देनी शुरू कर दी।
By Manikant SinghEdited By: Rajat MouryaUpdated: Thu, 07 Dec 2023 06:08 PM (IST)
संवाद सूत्र, चंद्रमंडी (जमुई)। "कहां बुलाता है रे बोल; वहीं आकर मारेंगे... मा...। यही रूप देखना चाहता था। मारेंगे गा... में गोली। राष्ट्रपति भवन भी जाएगा तो भी गोली मार देंगे। हम अपने पागल हैं। नौकर समझ लिया है। हाथ पैर काट लेंगे। फोन नहीं कर पाएगा। कहां है बोलो ना पटना में। वहीं आ जाएंगे, राष्ट्रपति भवन भी पहुंच जाएंगे। पटना में कौन नेता कैसे बनता है सब मालूम है। तोरा घर पर पहुंच जाएंगे। रिकार्डिंग कर और जिसको देना है दे दो डीएम, सीएस को और कुछ रिकार्डिंग करेगा।"
ऐसे ही दो-तीन ऑडियो दो-तीन दिनों से चकाई में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। बताया गया कि वायरल ऑडियो चकाई रेफर प्रभारी बी.के राय का है, जिसमें वह एबीवीपी के पूर्व जिला संयोजक कृष्ण गोपाल राय को भद्दी-भद्दी गालियां दे रहे हैं।दैनिक जागरण इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। ऑडियो वायरल होने के बाद एबीवीपी नेता ने क्लिप सीएस और डीएम को भेजा है। सीएस ने प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा है।
'कितना नेता पैदा कर दिए'
मामला एबीवीपी नेता से जुड़े होने के कारण राजनीतिक सरगर्मी भी बढ़ गई है। पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद ने डीएम और सीएस से बात कर ऑडियो की जांच कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।वायरल ऑडियो में एक जगह रेफरल प्रभारी कहते नजर आ रहे हैं कि बी.के राय बोल रहा हूं रेफरल प्रभारी। जो भी रिकॉर्डिंग करना है कर लो। नेता बनता है।
20 साल पहले विद्यार्थी परिषद छोड़ दिए पता नहीं है। कितना नेता पैदा कर दिए। सीएस को फोन करता है। एके-47 से मारेंगे।
अभाविप नेता ने बताया कि दो दिन पूर्व उन्होंने रेफरल अस्पताल की कुव्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर रेफरल प्रभारी को फोन किया था जिसमें उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया था।जिसके बाद उन्होंने मामले की सूचना सीएस को दी। इसके बाद रेफरल प्रभारी से उनकी फोन पर बातचीत हुई। इसी दौरान प्रभारी आग बबूला हो गए और अपना आपा खो बैठे तथा भद्दी बद्दी गालियां देनी शुरू कर दी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।मेरी कृष्ण गोपाल राय से कोई बातचीत नहीं हुई है। वायरल ऑडियो में मेरी आवाज नहीं है। एडिट कर इसमें मेरा नाम जोड़कर चलाया जा रहा है। मेरी छवि खराब की जा रही है। मैं नियमित रूप से अस्पताल में रहकर मरीजों को देखता हूं। - बीके राय, रेफरल प्रभारी, चकाई।