Move to Jagran APP

Bihar Trains Cancelled: बिहार की कई ट्रेनें 9 से 14 जनवरी तक रहेंगी रद्द, कुछ का रूट भी बदला; यहां देखें पूरी लिस्ट

Bihar Train News वाराणसी मंडल के छपरा यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते बिहार की कई ट्रेनें 9 से 14 जनवरी तक रद्द रहेंगी। छपरा और गौतम स्थान रेलवे स्टेशन के बीच विद्युतीकरण कार्य के साथ दोहरीकरण तथा छपरा और छपरा कचहरी के बीच तीसरी लाइन चालू करने के संबंध में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। कई ट्रेनों का रूट भी बदला गया है।

By Sanjay Kumar Singh Edited By: Rajat Mourya Updated: Mon, 08 Jan 2024 07:35 PM (IST)
Hero Image
बिहार की कई ट्रेनें 9 से 14 जनवरी तक रहेंगी रद्द, कुछ का रूट भी बदला (प्रतीकात्मक तस्वीर)
संवाद सूत्र, सिमुलतला (जमुई)। 09 जनवरी से 14 जनवरी तक पूर्वोत्तर रेलवे के अंतर्गत वाराणसी मंडल में छपरा यार्ड रिमॉडलिंग कार्य और छपरा और गौतम स्थान रेलवे स्टेशन के बीच विद्युतीकरण कार्य के साथ दोहरीकरण तथा छपरा और छपरा कचहरी के बीच तीसरी लाइन चालू करने के संबंध में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के विस्तार के कारण ट्रेन संचालन होगा प्रभावित।

ये ट्रेनें होंगी रद्द

  • 5028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस 09 जनवरी से 14 जनवरी तक रद्द
  • 15027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस 10 जनवरी से 15 जनवरी तक रद्द
  • 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस 09 जनवरी से 14 जनवरी तक रद्द
  • 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस 10 जनवरी से 15 जनवरी तक रद्द

इनका होगा मार्ग परिवर्तित

  1. 18181 टाटानगर-थावे 08, 09, 11 और 12 जनवरी को, 18182 थावे-टाटानगर एक्सप्रेस 10, 11, 13 और 14 जनवरी को अपने मौजूदा मार्ग थावे जंक्शन-सिवान छपरा जंक्शन-छपरा ग्रामीण के बजाय थावे-मसरख-खैरा-छपरा ग्रामीण के रास्ते चलायी जाएगी।
  2. 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस 08 जनवरी से 13 जनवरी तक होने वाली यात्रा मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-गोरखपुर के बजाय छपरा ग्रामीण-खैरा-थावे-सिवान-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
  3. 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस 13 जनवरी को होने वाली यात्रा को गोरखपुर जंक्शन - भटनी - मऊ - बलिया - छपरा - मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी।
ये भी पढ़ें- 7 साल से चल रहा था प्रेम-प्रसंग... बार-बार शादी से इनकार कर रहा था प्रेमी, प्रेमिका से मिलने पहुंचा तो लोगों ने जबरन करा दी शादी

ये भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir: 'मुस्लिम पक्ष 5 एकड़ जमीन भी छोड़ दे', राम मंदिर निर्माण के बीच अब ये क्या बोल गए JDU नेता

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।