Bihar News: घर में अकेली थी प्रेमिका... मिलने पहुंच गया प्रेमी, ग्रामीणों ने देखा तो मच गया बवाल; आधे घंटे बाद दोनों बाहर निकले तो...
युवक को रांग नंबर से प्यार हुआ था। इसके बाद वह जब अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा तो ग्रामीणों ने पकड़कर उसकी शादी करा दी। मामला जमुई का है। प्रेमी रामसेवक ने बताया कि दोनों का प्रेम चार साल से चल रहा था। इस दौरान लड़का लड़की से मिलने कई बार जमुई स्टेशन आया था और दोनों की मुलाकात हुई थी।
संवाद सूत्र, बरहट (जमुई)। प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक प्रेमी की ग्रामीणों ने पकड़ कर शादी करा दी।मामला बरहट थाना क्षेत्र के जावातरी गांव का है। बताया जाता कि घर में प्रेमिका को अकेला पाकर प्रेमी मिलने पहुंचा था। इसे ग्रामीणों ने देख लिया।
काफी देर तक जब घर से बाहर नहीं निकला तो ग्रामीणों ने घर का दरवाजा बाहर से लगा दिया। इसके बाद घर के पास ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। आधा घंटा तक शोर होने के बाद प्रेमी- प्रेमिका घर से बाहर निकले और ग्रामीणों ने दोनों की शादी करा दी।
चार साल से चल रहा था अफेयर
प्रेमी की पहचान पटना जिले के मोकामा टाल सहरन निवासी रामसेवक कुमार 24 वर्ष पिता रामनंदन पासवान तथा प्रेमिका की पहचान थाना क्षेत्र के जावातरी निवासी आरती कुमारी 20 वर्ष पिता शंकर दास के रूप में हुई है। मौके प्रेमी रामसेवक ने बताया कि दोनों का प्रेम चार साल से चल रहा था।इस दौरान लड़का लड़की से मिलने कई बार जमुई स्टेशन आया था और दोनों की मुलाकात हुई थी। प्रेमी जोड़े के अनुसार लड़की एक बार कहीं फोन लगा रही थी तो गलती से फोन लड़के के नंबर पर लग गया और फिर दोनों में बातें होने लगी। इसके बाद हमको जब छुट्टी मिलता था तो जमुई रेलवे स्टेशन पर आरती से मिलने चले आते थे।
मां के साथ प्रेमी से मिलने जाती थी आरती
मुलाकात के दौरान आरती के मां भी साथ में रहती थी। हम लोग के बीच 4 साल से यह सिलसिला चलते आ रहा था। रात में आरती से फोन पर बात हुई तो पता चला कि आरती के माता-पिता सोमवार को घर में नहीं रहेंगे इसके बाद हम मिलने चले आए थे। यहां की ग्रामीणों ने शादी कर दी।इसकी सूचना हम अपने घर वालों को भी दे दिए हैं। हम दोनों अब साथ में रहेंगे। प्रेमी माइक्रो आईसीएफल फाइनेंस कंपनी में काम करता है। शादी के बाद ग्रामीणों ने प्रेमी जोड़े को आशीर्वाद दिया जबकि लड़की के पिता ने बताया कि लड़के के माता-पिता की उपस्थिति में कोर्ट मैरिज करा लड़की की विदाई करा दी जाएगी ।
इस संबंध में बरहट थानाध्यक्ष एके आजाद कहते हैं कि ऐसी सूचना नहीं है। यदि प्रेमी जोड़े बालिग हैं और रजामंदी से शादी कर ली तो अच्छी बात है।यह भी पढ़ें-'बिहारियों के स्वाभिमान और गौरव पर आघात...', कांग्रेस नेता ने खोला मोर्चा; दयानिधि मारन को भेजा कानूनी नोटिस
2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी BJP, महागठबंधन को बिहार की 40 सीटों पर धूल चटाने का फॉर्मूला सेट; 30 दिसंबर को बैठक
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।