Move to Jagran APP

Jamui News: जंगली फल खाने से एक ही परिवार के चार बच्चों की बिगड़ी तबियत, हालत गंभीर

जंगली फल खाने से एक ही परिवार के चार बच्चों की तबियत बिगड़ने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि फल खाने के बाद सभी को उल्टी और पेट में दर्द होने लगा। उसके बाद आनन-फानन में स्वजन द्वारा चारों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी बच्चे अपने नानी घर नवीनगर गांव आए हुए थे।

By Sanjay Kumar SinghEdited By: Mukul KumarUpdated: Tue, 28 Nov 2023 06:34 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
संवाद सहयोगी, जमुई। जमुई में टाउन थाना क्षेत्र के नवीन नगर गांव में मंगलवार को खेलने के दौरान एक पेड़ का फल खाने के बाद एक ही परिवार के चार बच्चे की तबीयत बिगड़ गई। सभी को उल्टी और पेट में दर्द होने लगा। उसके बाद आनन-फानन में स्वजन द्वारा चारों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बच्चों की पहचान लखीसराय जिले के सिंघौल गांव निवासी अशोक दास के पुत्र निरंजन कुमार उर्फ राम कुमार, लक्ष्मण कुमार, रंजन कुमार और मिथुन दास की पुत्री अमृता कुमारी के रूप में हुई है।

बताया जाता है कि सभी बच्चे अपने नानी घर नवीनगर गांव आए हुए थे। खेलने के दौरान ही डीजल नामक एक जंगली पेड़ का फल खा लिया। जिससे चारों बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। फिलहाल सभी बच्चों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

तलवार के वार से महिला घायल

इसके अलावा, टाउन थाना क्षेत्र के हरला गांव में आपसी विवाद को लेकर पड़ोसियों ने इंद्रदेव साव की पत्नी सूची देवी को तलवार से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। स्वजन द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद पीड़िता सूची देवी द्वारा टाउन थाना में आवेदन देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

पीड़िता सूची देवी ने गांव के ही बालेश्वर साव, मुकेश कुमार साव, पिंटू कुमार साव और सुशीला देवी पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। थाना में दिए आवेदन में सूची देवी ने बताया कि वह घर में अकेली थी। इसी दौरान बालेश्वर साव द्वारा अचानक गाली गलौज किया जाने लगा।

जब उन्होंने गाली गलौज करने से मना किया तो सभी लोग तलवार, लाठी, डंडा लेकर आए और बेरहमी से मारपीट की करने लगे। इस दौरान उनके सिर पर तलवार से हमला कर दिया। तलवार उनके चेहरे पर लगी जिससे वह घायल हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा बीच-बचाव कर उन्हें किसी तरह बचाया गया।

यह भी पढ़ें- पॉल्ट्री फार्म के लिए नई गाइडलाइन, सड़क से दूरी और सर्टिफिकेट जरूरी; मुर्गी पालन के लिए सख्त हुए नियम

यह भी पढ़ें- नाबालिग लड़की अपहरण मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो आरोपित गिरफ्तार; पीड़िता भी बरामद

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।