Bihar Train News: हावड़ा-रक्सौल और कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस का रूट बदला, 23 जनवरी तक ट्रेन संचालन प्रभावित
Bihar Train News पूर्व मध्य रेलवे की कई ट्रेनों का परिचालन 23 जनवरी तक प्रभावित रहेगा। समस्तीपुर मंडल में पैच दोहरीकरण कार्य के चलते संचालन प्रभावित रहेगा। 13022 रक्सौल-हावड़ा (मिथिला एक्सप्रेस)16 और 17 जनवरी को शुरू होने वाली यात्रा क्रमशः 120 मिनट 210 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित की जाएगी। वहीं कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस और हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस का रूट भी बदला गया है।
संवाद सूत्र, सिमुलतला (जमुई)। पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत समस्तीपुर मंडल में पैच दोहरीकरण कार्य के संबंध में प्री-नन-इंटरलॉकिंग, नन-इंटरलॉकिंग, पोस्ट नन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 14 जनवरी से 23 जनवरी तक ट्रेन संचालन होगा प्रभावित। उपरोक्त जानकारी आसनसोल रेल मंडल पीआरओ विप्लव बाउरी ने सोमवार को एक विज्ञप्ति जारी कर दी।
इस गाड़ी का होगा पुनर्निर्धारण...
13022 रक्सौल-हावड़ा (मिथिला एक्सप्रेस)16 और 17 जनवरी को शुरू होने वाली यात्रा क्रमशः 120 मिनट, 210 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित की जाएगी।
इन गाड़ियों का होगा मार्ग परिवर्तन...
- 13021 - 22 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस 18 जनवरी और 19 जनवरी को शुरू होने वाली यात्रा को मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी-सगौली-रक्सौल के बजाय मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल के रास्ते चलाया जाएगा।
- 15051 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस 19 जनवरी को शुरू होने वाली यात्रा मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी-सगौली के बजाय मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली के रास्ते चलाया जाएगा।
- 15052 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस 18 जनवरी को शुरू होने वाली यात्रा को सगौली-बापूधाम मोतिहारी-मुजफ्फरपुर के बजाय सगौली-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाया जाएगा।
ये भी पढ़ें- LPG Gas E-KYC: '...आपका कनेक्शन बंद हो जाएगा', ऐसे फोन कॉल से सावधान रहें गैस उपभोक्ता; तुरंत करें ये काम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।