BJP MLA की लिपस्टिक-बॉब कट विवाद पर लालू के करीबी नेता को खरी-खरी, RJD सुप्रीमो की बेटी की कर चुकी हैं तारीफ
जमुई से बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह ने आरजेडी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी पर जोरदार हमला बोला है। अब्दुल बारी सिद्दीकी का महिलाओं के खिलाफ दिए गए बयान पर श्रेयसी सिंह ने कहा कि वो सिद्दीकी जैसे लोगों को नेता ही नहीं मानती। श्रेयसी सिंह ने कहा कि इनके जैसे लोग महिलाओं को आगे बढ़ते देखना नहीं चाहते इसलिए निम्न स्तर की राजनीति करते हैं।
By Jagran NewsEdited By: Yogesh SahuUpdated: Sat, 30 Sep 2023 02:33 PM (IST)
संवाद सहयोगी, जमुई। बिहार में महिला आरक्षण के मुद्दे पर सियासी बयानबाजी एक बार फिर तेज होती दिख रही है। इसमें विवादित बयान का तड़का भी लगाया जा रहा है। दरअसल, शुक्रवार को राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने महिला आरक्षण पर एक विवादित बयान दिया है। इसके जवाब में भाजपा ने शनिवार को सिद्दीकी पर जमकर हमला बोला है।
जमुई से भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह ने आरजेडी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी पर शनिवार को जोरदार हमला बोला है।
अब्दुल बारी सिद्दीकी के महिलाओं को लेकर दिए गए बयान पर श्रेयसी सिंह ने शनिवार को कहा कि वो सिद्दीकी जैसे लोगों को नेता ही नहीं मानतीं।
बता दें कि श्रेयसी ने विपक्षी दल में होने के बाद भी बीते साल राजनीति से ऊपर उठकर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य की तारीफ की थी।
निचले स्तर की राजनीति : श्रेयसी
श्रेयसी सिंह ने कहा कि इनके जैसे लोग महिलाओं को आगे बढ़ते देखना नहीं चाहते इसलिए निम्न स्तर की राजनीति करते हैं।उन्होंने कहा कि इन लोगों को इस बात का डर लगता है कि महिलाएं आगे बढ़ेंगी तो देश आगे बढ़ेगा। उन्होंने अब्दुल बारी सिद्दीकी को स्वच्छ राजनीति करने की भी सुझाव दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।माफी मांगें सिद्दीकी : सिंह
बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा सिद्दीकी का बयान महिलाओं को नीचा दिखाने वाला बयान है। श्रेयसी ने कहा कि तीर से निकला हुआ कमान और जुबान से निकली हुई बातें वापस तो नहीं होती। ऐसे में अब्दुल बारी सिद्दीकी को महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने महिला आरक्षण की भी जमकर तारीफ भी की।यह भी पढ़ें : 'लिपस्टिक-बॉब कट' बयान पर मचा बवाल, लालू के करीबी RJD नेता महिला आरक्षण पर बोले- वो हक मार लेंगी...उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की तरफ से आयोजित अति पिछड़ा सामाजिक जागरूकता सम्मेलन में भाग लेने मुजफ्फरपुर पहुंचे आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने अपने भाषण में महिला आरक्षण पर विवादित बयान दिया और कहा कि महिला आरक्षण के नाम पर लिपस्टिक और बॉब कट वाली आ जाएगी।अब्दुल बारी सिद्दीकी ने आगे कहा कि यदि देना है तो पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा महिलाओं को आरक्षण दें। अत्यंत पिछड़ा का भी कोटा तय कर दीजिए तब तो ठीक है वरना महिला के नाम पर बॉब कट और लिपिस्टिक वाली आ जायेगी। नौकरी में तब इन महिलाओं को कुछ नहीं मिलेगा।"अब संसद में लिपिस्टिक और बॉब कट बालों वाली महिलाएं चली आएंगी नौकरी पर तो आपकी महिलाओं को हक मिलेगा? आपकी महिलाओं का हक मार लेंगी"
- महिला आरक्षण क़ानून पर RJD नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी#WomensReservationBill pic.twitter.com/luhgCPKoXD
— Versha Singh (@Vershasingh26) September 30, 2023