Bihar News: 20 दिनों में युवक ने रचाई दूसरी शादी, पहली पत्नी ने घर में मचाया कोहराम; फिर ये हुआ...
शनिवार को 20 दिनों में दो शादी रचाने वाले युवक के घर पर घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। युवक द्वारा दूसरी पत्नी के घर लाने पर पहली पत्नी ने ससुराल में कोहराम मचा दिया और इसकी सूचना अपने मायकेवालों को दी। ये मामला मलयपुर थाना क्षेत्र के अक्षरा गांव का है। इस मामले की शिकायत पहली पत्नी के माता पिता ने पुलिस में दर्ज कराई।
संवाद सूत्र,जागरण, बरहट (जमुई)। मलयपुर थाना क्षेत्र के अक्षरा गांव में शनिवार को 20 दिनों में दो शादी रचाने वाले युवक के घर पर घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। दूसरी पत्नी के घर लाने पर पहली पत्नी ने ससुराल में कोहराम मचा दिया। साथ ही इसकी सूचना अपने मायकेवालों को दी।
इसके बाद मायके से उसके पिता और मां जब अपनी बेटी के घर पहुंचे तब सारा मामला समझने के बाद इसकी सूचना 112 नंबर तथा मलयपुर पुलिस दी गई। युवक की पहचान मलयपुर अक्षरा गांव के प्रदीप तांती उर्फ मुसो तांती के पुत्र विनोद कुमार (19) के रूप में की गई है।
20 दिन पहले हुई थी युवक की शादी
बताया दें कि युवक की शादी 20 दिन पूर्व लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के हरला गांव में हुई थी। वह शादी फेसबुक से एक-दूसरे को जानने के बाद लव मैरिज की थी।ग्रामीण बताते हैं कि विनोद जब पहली प्रेमिका से मिलने हरला गांव गया था तब ग्रामीणों ने पकड़कर उसकी शादी करवा दी थी। मामला लक्ष्मीपुर पुलिस के पास भी पहुंचा था। शादी के बाद विनोद उक्त पत्नी को लेकर घर मलयपुर आ गया।
डीजे बजाने के क्रम में हुआ था दूसरी लड़की से प्यार
लेकिन 20 दिन बाद उसने पुनः शुक्रवार की रात मलयपुर के एक टोला में दूसरी शादी कर पत्नी को घर ले आया। बताया गया है कि विनोद नाबालिग है। डीजे बजाने के क्रम में उसे लड़की से प्यार हुआ था।मलयपुर थाना की पुलिस विनोद को अपने साथ थाना ले आई। मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि अभी किसी पक्ष से आवेदन नहीं दिया गया है। पुलिस मामले की सत्यता की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें-नीट परीक्षा फर्जीवाड़े में पकड़ाए SKMC के छात्रों की आंतरिक जांच से हड़कंप, वेबसाइट से हटाए गए इन छात्रों की डिटेल्स55 साल के दरिंदे की हैवानियत का शिकार हुई 10 वर्षीय मासूम बच्ची, अस्पताल में लड़ रही जिंदगी और मौत की जंग
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।