Chirag Paswan: 'गालिब मैं यही भूल करता रहा...', चिराग के जीजा अचानक बन गए शायर; तेजस्वी पर कसा तंज
चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती शुक्रवार को अचानक ही शायर बन गए। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए शायरी बोली और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर खूब तंज कसा। अरुण भारती ने कहा कि लिबास बदल लेने से किसी की चाल चरित्र नीति और नीयत नहीं बदल जाती। तेजस्वी गमछा हटाने की बजाये अपने लोगों से चरित्र में बदलाव लाने की बात करें।
संवाद सहयोगी, जमुई। गालिब मैं यही भूल करता रहा धूल चेहरे पर थी और आईना साफ करता रहा। यह शायरी कोई शायर नहीं, बल्कि जमुई सांसद अरुण भारती द्वारा बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कही गई। अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे के उपरांत अरुण भारती ने शुक्रवार को स्थानीय परिसदन में आयोजित प्रेसवार्ता में उक्त बातें कहीं।
पत्रकारों के सवालों के सवाल पर जवाब देने के दौरान अचानक सांसद शायराना अंदाज में आ गए और तेजस्वी यादव पर हमलावर हो गए। उन्होंने कहा कि लिबास बदल लेने से किसी का चाल, चरित्र, नीति और नियत नहीं बदल जाता। तेजस्वी यादव गमछा हटाने की बजाये अपने लोगों से चरित्र में बदलाव लाने की बात करें।
स्थानीय परिसदन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में शामिल सांसद अरुण भारती व अन्य। जागरण
'जंगलराज और गुंडाराज को नहीं भूली जनता'
उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि को जनता के पास जरूर जाना चाहिए। उनसे मिलकर उनकी समस्याओं को सुन-समझकर निदान निकालने का प्रयास करना चाहिए। तेजस्वी जी घर बैठे-बैठे सिर्फ ट्वीट करने और एसी बस के सफर से आमलोगों की समस्याओ का निदान नहीं होने वाला है। आपकी पार्टी के जंगलराज और गुंडाराज को अब भी लोग नहीं भूल पा रहे हैं।अरुण भारती ने कहा, जनता का विश्वास जीतने के लिए आपको बस यात्रा नहीं, पैदल यात्रा करने के साथ-साथ आपको अपनी पार्टी के चरित्र और नीति में बदलाव लाना होगा। सांसद अरुण भारती यहीं नहीं रुके।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।