Move to Jagran APP

Nitish Kumar के सांसद को Chirag Paswan के MP का जवाब, मुसलमानों-यादवों पर टिप्पणी के बाद सामने आई नई बात

जमुई से चिराग पासवान की पार्टी (LJPR) के सांसद अरुण भारती ने मुसलमानों और यादवों पर टिप्पणी करने वाले नीतीश के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर को लेकर बयान दिया। पत्रकारों के एक सवाल पर अरुण भारती ने बिना किसी का नाम लिए कहा मैं तो सबका सांसद हूं और मैं सबके लिए काम करूंगा। समाज के लिए हर वर्ग के लिए विकास करूंगा।

By Arvind Kumar Edited By: Rajat Mourya Updated: Fri, 21 Jun 2024 06:11 PM (IST)
Hero Image
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और बिहार के CM नीतीश कुमार। (फाइल फोटो)
संवाद सहयोगी, जमुई। Jamui MP Arun Bharti सबका सांसद हूं और मैं सबके लिए काम करूंगा। क्षेत्र में सभी समाज और जमात के लिए काम करूंगा। उक्त बातें जमुई सांसद अरुण भारती ने गुरुवार को स्थानीय परिसदन में अपने प्रेस वार्ता में पत्रकार के सवाल पर कहीं।

मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व सीतामढ़ी के जदयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर (JDU MP Devesh Chandra Thakur) ने एक सभा में उन्हें वोट नहीं देने वाले मुसलमान और यादव जाति के लोगों के व्यक्तिगत काम नहीं करने की बात कही थी। हालांकि, अब उन्होंने अपनी बातों से पलटी मार दी है- पूरी खबर यहां पढ़ें

'चिराग के अधूरे कार्यों को पूरा करूंगा'

जीत के बाद पहले दौरे की प्रेस वार्ता में सांसद अरुण भारती ने आगे कहा कि जमुई से सांसद के रूप में दो बार प्रतिनिधित्व करने वाले सह वर्तमान केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के अधूरे कार्यों को पूरा किए जाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। इसके साथ ही क्षेत्र भ्रमण कर यहां की प्रमुख समस्याओं एवं जरूरी योजनाओं का खाका तैयार करूंगा।

'पेयजल और सिंचाई व्यवस्था की किल्लत'

उन्होंने यह भी कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में चिराग पासवान के विभाग से संबंधित एवं जमुई के लिए फायदेमंद योजना को क्षेत्र में उतारने का कार्य करूंगा। सांसद ने प्रेस वार्ता में कहा कि मैं दो दिनों से अपने क्षेत्र में हूं जिसमें फिलहाल मुझे पेयजल एवं सिंचाई व्यवस्था की किल्लत नजर आई है। मैं इसके निदान के लिए जिला प्रशासन से बात करूंगा।

इसके अलावा उन्होंने बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, जाम, जलजमाव आदि मूलभूत जरूरतों को पूरा किए जाने के लिए विभागीय स्तर पर विचार-विमर्श कर निदान निकालने की बात कही।

इस मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष शैलेंद्र महतो, लोजपा आर के जिलाध्यक्ष जीवन सिंह, हम जिलाध्यक्ष दामोदर मांझी, जिला मीडिया प्रभारी अनिल सिंह, लोजपा आर नेता चंदन सिंह सहित एनडीए गठबंधन के पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्तागण मौजूद थे।

ये भी पढ़ें- NEET Paper Leak: 'तेजस्वी जी के कहने पर...', नीट मामले पर ललन सिंह का बड़ा बयान; बिहार में सियासी पारा हाई

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: 'नीतीश कुमार एक बार फिर PM मोदी के पैर पकड़ लें...', गुस्से-गुस्से में ये क्या बोल गए तेजस्वी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।