Chirag Paswan ने कर दिया इशारा, इस सीट से नहीं लड़ेंगे चुनाव! कार्यकर्ता बोले- हम मर जाएंगे, लेकिन आपको...
चिराग पासवान ने मंगलवार को जमुई सीट से चुनाव लड़ने पर स्थिति स्पष्ट कर दी। उनके भाषण को सुन कार्यकर्ता रोने लगे। कार्यकर्ताओं को कहीं ना कहीं ये भनक लग चुकी थी कि चिराग जमुई छोड़कर हाजीपुर से चुनाव लड़ सकते हैं। जिसके बाद कार्यकर्ता भावुक हो गए और उन्होंने कह दिया कि हम मर जाएंगे लेकिन आपको जमुई से नहीं जाने देंगे।
संवाद सहयोगी, जमुई। कार्यकर्ता रो रहे थे और नेता भावुक थे। यह नजारा था जमुई के झाझा का, जहां आज जमुई के सांसद चिराग पासवान पहुंचे थे। मौका था केंद्रीय विद्यालय के उद्घाटन का, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वर्चुअली किया जाना था।
चिराग के संबोधन से जैसे ही कार्यकर्ताओं को यह भनक लगी कि चिराग जमुई से नहीं बल्कि हाजीपुर से चुनाव लड़ सकते हैं तो लोजपा रामविलास के कार्यकर्ता चिराग की गाड़ी के आगे बैठकर रोने लगे। कार्यकर्ताओं ने कहा- हम मर जाएंगे भैया, लेकिन आपको जमुई से नहीं जाने देंगे। इसके बाद चिराग ने उन्हें समझाया कि वे जमुई के कार्यकर्ताओं की भावनाओं से बहुत अविभूत हैं।
चिराग के सामने धरने पर बैठे कार्यकर्ता। फोटो- जागरणउन्होंने कहा कि यही उनके 10 वर्षों के कार्यकाल की कमाई है। जो लोग उन्हें इस तरह से सर आंखों पर बिठाकर रखे हैं। नजारा देखकर चिराग का भी दिल भर आया था और वे काफी भावुक दिख रहे थे।
सांसद ने कार्यकर्ताओं को बताया कि यह निर्णय अभी नहीं लिया गया है, लेकिन पार्टी जो निर्णय लेगी वे उसे निभाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वह पहले से कहते आ रहे हैं कि वे जमुई के बेटा बन कर आए थे और आगे भी जमुई के सांसद रहें ना रहें बेटा जरूर बने रहेंगे।
ये भी पढे़ं- Tejashwi Yadav: 'हम लालू जी के लईका हैं, मोदी जी से...'; तेजस्वी यादव के भाषण में भोजपुरी का देसी तड़काये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav: पहले टूटा मंच फिर बस की छत से तेजस्वी ने दिया जोरदार भाषण, समझाया 'बाप' का मतलब
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।