Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

भूसे के ढेर में छिपा था अपराधी, अचानक पुलिस पहुंची तो पैरों तले खिसक गई जमीन; वीडियो वायरल

जमुई पुलिस ने वैद्यनाथ यादव नाम के एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। वह खैरा थाना इलाके के मांगामरहर का रहने वाला है। मारपीट मामले में उसके खिलाफ 2012 में केस दर्ज हुआ था। उसकी बेल हुई लेकिन बाद में जमानत रद्द कर दी गई। न्यायालय ने वैद्यनाथ के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया। पुलिस वैद्यनाथ को पकड़ने पहुंची तो वह भूसे के ढेर में छिपा हुआ मिला।

By Jagran News Edited By: Rajat Mourya Updated: Thu, 26 Sep 2024 04:10 PM (IST)
Hero Image
भूसे के ढेर में छिपा हुआ मिला अपराधी।

जागरण टीम, जमुई। जमुई पुलिस ने वैद्यनाथ यादव नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। वह खैरा थाना इलाके के मांगामरहर का रहने वाला है। मारपीट मामले में उसके खिलाफ 2012 में केस दर्ज हुआ था। उसकी बेल हुई, लेकिन बाद में जमानत रद्द कर दी गई।

न्यायालय ने वैद्यनाथ के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया। इसके 12 दिन बाद पुलिस वैद्यनाथ को पकड़ने पहुंची तो वह घर के अंदर भूसे के ढेर में छिपा हुआ मिला।

इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस अवर निरीक्षक विद्यरंजन ने उसे भूसे के अंदर छिपा हुआ देखा था। मामले में अन्य विवरण की प्रतीक्षा है।

ये भी पढ़ें- Katihar News: प्रेमिका के चक्कर में या कुछ और? युवक की मौत के बाद पूरे इलाके में दहशत, घर में मिली थी लाश

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें