भूसे के ढेर में छिपा था अपराधी, अचानक पुलिस पहुंची तो पैरों तले खिसक गई जमीन; वीडियो वायरल
जमुई पुलिस ने वैद्यनाथ यादव नाम के एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। वह खैरा थाना इलाके के मांगामरहर का रहने वाला है। मारपीट मामले में उसके खिलाफ 2012 में केस दर्ज हुआ था। उसकी बेल हुई लेकिन बाद में जमानत रद्द कर दी गई। न्यायालय ने वैद्यनाथ के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया। पुलिस वैद्यनाथ को पकड़ने पहुंची तो वह भूसे के ढेर में छिपा हुआ मिला।
जागरण टीम, जमुई। जमुई पुलिस ने वैद्यनाथ यादव नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। वह खैरा थाना इलाके के मांगामरहर का रहने वाला है। मारपीट मामले में उसके खिलाफ 2012 में केस दर्ज हुआ था। उसकी बेल हुई, लेकिन बाद में जमानत रद्द कर दी गई।
न्यायालय ने वैद्यनाथ के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया। इसके 12 दिन बाद पुलिस वैद्यनाथ को पकड़ने पहुंची तो वह घर के अंदर भूसे के ढेर में छिपा हुआ मिला।
भूसे के ढेर में छिपा था अपराधी, अचानक पुलिस पहुंची तो...#Bihar #BiharCrime #ViralVideo #Jamui
यहां पढ़ें पूरी खबर 👉 https://t.co/MQQ5iby5oJ pic.twitter.com/wqVfiEvJOB
— Yogesh Sahu (@ysaha951) September 26, 2024
इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस अवर निरीक्षक विद्यरंजन ने उसे भूसे के अंदर छिपा हुआ देखा था। मामले में अन्य विवरण की प्रतीक्षा है।
ये भी पढ़ें- Katihar News: प्रेमिका के चक्कर में या कुछ और? युवक की मौत के बाद पूरे इलाके में दहशत, घर में मिली थी लाश
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।