Ayushman Card : आयुष्मान कार्ड बनवाने वालों के लिए अच्छी खबर, जमुई के DM ने लिया बड़ा फैसला
Ayushman Card बिहार के जमुई जिले में आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जा रहे लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। यहां के जिलाधिकारी राकेश कुमार ने इसे लेकर बड़ा फैसला लिया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर झारखंड के देवघर में बैठक आयोजित होने जा रही है। इसमें कई मुद्दों पर चर्चा होगी।
संवाद सूत्र, सरौन (जमुई)। Ayushman Card : जमुई जिलाधिकारी राकेश कुमार सोमवार को चकाई पहुंचे तथा निरीक्षण भवन में स्थानीय पदाधिकारियों से कई मुद्दों पर लंबी चर्चा की।
वे लोकसभा चुनाव को लेकर आयोजित एक आवश्यक बैठक में शामिल होने देवघर जा रहे थे। जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देवघर में इंटर स्टेट बैठक आयोजित की गई है।उन्होंने कहा कि उसी बैठक में शामिल होने देवघर जा रहा हूं। उन्होंने बताया कि उक्त बैठक में मुंगेर के कमिश्नर, जमुई, बांका एवं भागलपुर जिले के डीएम एवं एसपी के साथ ही देवघर एवं गिरिडीह के डीसी एवं एसपी तथा दुमका के कमिश्नर भाग लेंगे।
लोकसभा चुनाव पर होगी चर्चा
बैठक में लोकसभा चुनाव के विभिन्न मुद्दों पर व्यापक चर्चा की जाएगी। वहीं इस दौरान आयुष्मान कार्ड के निर्माण की प्रगति पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पूरे जिले में कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनवाया जा रहा है।रविवार तक लगभग 76 हजार आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। मैं खुद भी जगह-जगह जाकर लोगों को जागरूक कर रहा हूं। इस मामले में जमुई की ओवरऑल रैंक पांचवीं है।
इसका प्रयास किया जा रहा है कि इस मामले में जमुई पहले रैंक पर आ जाए। उन्होंने यह भी बताया कि आयुष्मान कार्ड बनवाने को लेकर लोगों का रुझान काफी अधिक है।ऐसे में इसकी तारीख एक सप्ताह बढ़ाई जाएगी ताकि सभी पात्र लोगों का आयुष्मान कार्ड बन सके। मौके पर सीओ राजकिशोर साह, पीओ संजय कुमार झा, राजीव सिन्हा, गणेश कुमार सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।यह भी पढ़ें
Ayushman Card: बिहार ने किया National Record कायम, पिछले चार दिनों में बने इतने लाख से ज्यादा 'आयुष्मान कार्ड'Bihar News : बिहार के इस जिले के 45 निजी अस्पतालों में Ayushman Card से करा सकते हैं मुफ्त इलाज
Bihar News : बिहार के इस जिले के 45 निजी अस्पतालों में Ayushman Card से करा सकते हैं मुफ्त इलाज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।