Move to Jagran APP

Bihar News: गर्मियों में घर आना-जाना हुआ आसान! रेलवे ने किया कंफर्म सीट का इंतजाम, समर स्पेशल ट्रेनों की ये है पूरी डिटेल

रेलवे ने हावड़ा और रक्सौल कोलकाता व पटना एवं सियालदह व गोरखपुर के बीच तीन समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। हावड़ा-रक्सौल ग्रीष्मकालीन स्पेशल 25 अप्रैल और 27 जून के बीच गुरुवार और सोमवार को चलेगी। वहीं कोलकाता-पटना समर स्पेशल 23 अप्रैल और 27 जून के बीच मंगलवार और गुरुवार को चलेगी। सियालदह-गोरखपुर समर स्पेशल 22 अप्रैल से 29 जून के बीच सोमवार और शनिवार को चलेगी।

By Sanjay Kumar Singh Edited By: Mohit Tripathi Updated: Fri, 19 Apr 2024 04:59 PM (IST)
Hero Image
चलेगी तीन ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को होगी सुविधा।
संवाद सूत्र, सिमुलतला (जमुई)। रेलवे ने हावड़ा और रक्सौल, कोलकाता एवं पटना तथा सियालदह और गोरखपुर के बीच तीन ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस आशय की जानकारी आसनसोल पीआरओ ने गुरुवार की शाम को दिया।

03045 हावड़ा-रक्सौल समर स्पेशल

03045 हावड़ा-रक्सौल ग्रीष्मकालीन स्पेशल 25 अप्रैल और 27 जून के बीच प्रत्येक गुरुवार और सोमवार को कुल 19 ट्रिप चलेगी। यह गाड़ी हावड़ा से रात्रि 11:00 बजे प्रस्थान करेगी और यात्रा के अगले दिन दोपहर 2:15 बजे रक्सौल पहुंचेगी।

03046 रक्सौल-हावड़ा ग्रीष्मकालीन स्पेशल 26 अप्रैल और 28 जून के बीच प्रत्येक शुक्रवार और मंगलवार को कुल 19 ट्रीप चलेगी। रक्सौल से शाम के 4:55 बजे प्रस्थान करेगी और यात्रा के अगले दिन सुबह 08:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आसनसोल मंडल के दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी। उक्त ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी और शयनयान श्रेणी के डिब्बे होंगे।

कोलकाता-पटना समर स्पेशल

03135 कोलकाता-पटना समर स्पेशल 23 अप्रैल और 27 जून के बीच प्रत्येक मंगलवार और गुरुवार को कुल 20 ट्रीप चलेगी। कोलकाता से यह गाड़ी रात्रि 11:50 बजे रवाना होगी और यात्रा के अगले दिन सुबह 10:25 बजे पटना पहुंचेगी।

03136 पटना - कोलकाता समर स्पेशल 24 अप्रैल और 28 जून के बीच प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को कुल 20 ट्रिप चलेगी। दोपहर 12:15 बजे पटना से खुलेगी एवं यात्रा के उसी दिन रात्रि 11:55 बजे कोलकाता पहुंचेगी।

ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार के आसनसोल मंडल के दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी और शयनयान श्रेणी के डिब्बे होंगे।

सियालदह-गोरखपुर समर स्पेशल

03131 सियालदह-गोरखपुर समर स्पेशल 22 अप्रैल और 29 जून के बीच प्रत्येक सोमवार और शनिवार को कुल 20 ट्रिप चलेगी। यह गाड़ी सियालदह से शाम 6:15 बजे प्रस्थान करेगी और यात्रा के अगले दिन सुबह 10:10 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

03132 गोरखपुर-सियालदह ग्रीष्मकालीन स्पेशल 23 अप्रैल और 30 जून के बीच प्रत्येक मंगलवार और रविवार को कुल 20 ट्रिप चलेगी।

गोरखपुर से यह गाड़ी सुबह 11:30 बजे प्रस्थान करेगी और यात्रा के अगले दिन सुबह 06:25 बजे सियालदह पहुंचेगी।

ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार के आसनसोल मंडल के दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी। उक्त ट्रेन में शयनयान श्रेणी के डिब्बे होंगे।

यह भी पढ़ें: Bihar Bijli News: बिहार में गहरा रहा बिजली संकट, इस जिले में 7 घंटे तक ठप्प रही आपूर्ति

Bihar News: जम्मू-कश्मीर में चाट-पकौड़ा बेच भरता था परिवार का पेट, बेरहम आतंकियों ने मासूमों से छीन लिया पिता का साया

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।